महासमुंद

52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये…


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री विवेक शुक्ला द्वारा लगातार जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भुलकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(सरायपाली) श्री विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक एवं स्टाफ द्वारा सरायपाली थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा खेलने वालों पर सतत निगाह रखी जा रही थी कि आज दिनांक 31.01.2022 मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम बडेपंधी स्कुल के पीछे रेड किया गया जहां कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये। मौके पर आरोपीगण 1- संजय गिरी पिता दुबराज गिरी उम्र 45 वर्ष जाति गोस्वामी साकिन बडेपंधी, 2- राजेश कंद पिता चन्द्रमणी कंद उम्र 26 वर्ष जाति गाडा साकिन बडेपंधी, 3- राकेश पटेल पिता श्या म कुमार पटेल जाति अघरिया उम्र 24 वर्ष साकिन भंवरपुर चौकी भंवरपुर थाना बसना, 4- भारत कुमार शर्मा पिता अर्जुन शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 45 वर्ष साकिन भंवरपुर चौकी भंवरपुर थाना बसना, 5- दिलीप बेहरा पिता कालू बेहरा जाति केंवट उम्र 38 वर्ष साकिन महलपारा वार्ड नं0 03 थाना सरायपाली, 6- राजेश बग्गा उर्फ राजु पिता आयाराम बग्गा जाति पंजाबी उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नं0 12 उडियापारा सरायपाली, 7- राजकुमार ताण्डी पिता मुक्ती ताण्डी उम्र 40 वर्ष जा‍ति गाडा साकिन हड्डासरार चौकी बलौदा के फड़ एवं पास से 43,260 रूपये , घटनास्थल से 6 नग मोटर सायकल कीमती 1,50,000 रू. तथा 04 नग मोबाइल कीमती 10,000 रू0 एवं 52 पत्ती तास, जुमला कीमती 2,93,260 रूपये को आरोपीगण के कब्जे से समक्ष गवाहन जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक,प्र0आर0 206 सुकलाल भोई, प्र0आर0 812 शिव सिंह भदौरिया, प्र0आर0 144 अशोक बाघ, आरक्षक चंद्रमणी यादव, तुंगजध्वज सिंह देवान, योगेंद्र बंजारे, शिवशंकर राज, हिरेन्द्र भार्गे, दिनेश बुडेक, प्रकाश साहू, मानवेन्द्र ढीढी, ओमप्रकाश टंडन, विजय मज्जी,कमल जांगडे, भूपेश कुमार प्रधान, योगेश यादव एवं अन्य थाना सरायपाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button