महासमुंद

भाजपा मंडल की बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर मंथन

बसना शहर।भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को बसना के हृदयस्थल में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी के निर्देशानुसार बसना भाजपा मंडल प्रभारी श्री त्रिलोचन पटेल जी की मुख्य आतिथ्य , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल जी विशिष्ट आतिथ्य एवमं बसना मण्डल अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मण्डल महामंत्री श्री अभिमन्यु जयसवाल जी ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर मंथन हुआ तथा आगामी रणनीति भी तय की गई।

बसना भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष श्री सुरेश बारीक जी ने संगठन की रीति-नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए जुट जाएं।

बसना भाजपा मंडल महामंत्री श्री जन्मजय साव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से हर बूथ में कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क शुरू करें एवमं जनहित में हर संभव स्वस्थाय सबंधी मदद करते हुए जरूरतमन्दों का सदैव सहायता करते रहें।

मंडल प्रभारी श्री त्रिलोचन पटेल जी ने कहा कि जनता की सेवा ही हम सभी का कर्तव्य है तथा चुनावी वेला नजदीक है, इसलिए सभी पदाधिकारी संगठनात्मक कार्यों में रात दिन जुट जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करें और पदाधिकारियो को जमीनी स्तर पर जनसेवा तथा जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें, ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज़्यादा से ज्यादा लोगों को मिले।

भाजपा मंडल प्रभारी श्री त्रिलोचन पटेल एवम वरिष्ठ मण्डल पदाधिकारीयों द्वारा भाजपा बसना मण्डल में श्री रुपानंद साव जी बंसूला को सर्वसम्म्मति से बसना भाजपा मण्डल का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया ,इस नियुक्ति पर श्री प्रदीप ठाकुर जी ,श्री नंदकिशन साव साव जी ,श्री संजय अग्रवाल जी सहित भाजपा के अनेक सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया।भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने प्रथम बसना नगर आगमन पर डॉ नरेंद्र सिंह प्रेम की ज्येष्ठ पुत्री सुश्री परमजीत कौर”जूही” के डीएसपी बनने पर उनके निवास पहुचने पर हार्दिक बधाइयाँ दीं।

इस मण्डल के बैठक में श्री जितेंद्र कश्यप जी , श्रीअभिमन्यु जायसवाल जी मण्डल महामन्त्री,श्री जन्मजय साव जी मण्डल महामन्त्री ,श्री सुरेश बारीक जी मण्डल उपाध्यक्ष,श्री बंशीधर मुखर्जी जी मण्डल उपाध्यक्ष ,श्री सन्तोष नायक जी मण्डल उपाध्यक्ष तथा क्रमशः मण्डल कोषाध्यक्ष श्री परदेशी पटेल जी मण्डल मन्त्री ,श्री बद्रीप्रसाद पटेल जी मंडल मन्त्री,
श्री नरेन्द्र यादव जी मण्डल मन्त्री
श्रीमति बसन्ती मलिक जी महिला मंडल मन्त्री,श्रीमति मायाकुंवर बंछोर जी महिला मंडल मन्त्री श्री प्रदीप मालिक जीपिछड़ा वर्ग मण्डलअध्यक्ष ,श्री विजय  जगदल्ला जी अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष,श्री दुला सिदार जी
अनुसूचित जनजाती मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ,श्री भूपेंद्र कुमार साहूजी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष,श्री फ़िरोज़ खान

अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आदि निष्ठावान सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी रुपानंद साव ने दी।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button