सारंगढ़

महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सारंगढ में गणित दिवस का आयोजन किया गया

सारंगढ़:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सारंगढ में आज दिनांक 22/12/2021 को श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गणित दिवस का आयोजन किया गया सेजेस सारंगढ़ में पदस्थ गणित विभाग के व्याख्याता श्री भरन लाल देवांगन के निर्देशानुसार प्राथमिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने मॉडल के द्वारा गणित के तथ्यों को प्रायोगिक रूप से मूर्त-रूप में प्रस्तुत किया। त्रिकोणमिति के जटिल अंग,ज्यामिति के प्रमेयों को मॉडल के द्वारा सिद्ध करके बताया साथ ही बहुपदों के गुणनखण्ड,लघुत्तम समापवर्तक,महत्तम समापवर्तक को साधारण तरीके से समझाया। विद्यार्थियों के गणितीय पहेली व गणितीय जादू ने दर्शकों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रोमासिंह ठाकुर,मुकेश कुर्रे स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य सुदीप्त प्रधान एवं समस्त स्टाफ शा. बहु. उ. मा. विद्यालय सारंगढ़ के प्राचार्य श्रीमती बैरागी जी एवं समस्त स्टाफ साथ ही सारंगढ़ विकासखण्ड के समस्त प्राचार्यों ने छात्र-छात्राओं के गणित मॉडल का अवलोकन किया।

गणित दिवस के अवसर पर क्या कहते हैं विभागाध्यक्ष

सेजेस सारंगढ़ के वरिष्ठ एवं गणित के व्याख्याता श्री भरत लाल देवांगन जी कहते हैं गणित हमारे आस-पास निहित हैं उसे अंतर्मन से साक्षात करने व अनुभव करने की आवश्यकता हैं बच्चों में गणित के प्रति भय का प्रमुख कारण हैं कि बच्चों को वह वातावरण नहीं मिल पाता की वे उसे महसूस कर सके गणित दिवस पर मॉडल प्रस्तुतिकरण बच्चों को गणित के साथ खेलने व महसूस करने का वातावरण प्रदान करेगा।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रोमसिंह ठाकुर कहते है

आज सेजेस सारंगढ़ ने एक अनोखी पहल की हैं गणित को प्रायोगिक रूप से प्रदर्शन करके आशा करते हैं कि विकासखण्ड के प्रत्येक विद्यालय इस तरह बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं शिक्षा के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने का गतिविधि कराए मैं श्री भरत लाल देवांगन सर को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने ये पहल सारंगढ़ में प्रारंभ किया।

क्या कहते हैं प्राचार्य जी

सेजेस विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार की बहुत ही सराहनीय प्रयास हैं बच्चें गरीब हो या पैसे वाले किसी भी प्रकार का कोई भेद नहीं हैं यह विद्यालय नि:शुल्क के साथ-साथ एक उत्कृष्ट विद्यालय हैं हम सभी स्टाफ इस प्रयास में निरंतर हैं कि बच्चों को हर क्षेत्र में उनकी सहभागिता प्रदर्शन करने का अच्छा मौका मिल सकें।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button