जांजगीर-चांपा

ग्राम पंचायत भुतहा के सरपंच की हत्या करने वाले 07 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

जांजगीर चांपा/मालखरौदा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भुतहा के आश्रित ग्राम छोटे रबेली के शासकीय भूमि पर गाव के कुछ लोग अतिक्रमण कर धान कि फसल बोए थे जिसे उक्त बेजाकब्जाधरियो द्वारा दिनांक 12-12-2021 को कटने वाले थे जिस पर ग्राम भुतहा के सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्रा के द्वारा उक्त भूमि पर लगाए गए अवैध फ़सल को कटने से मना करने पर भेजा कब्जाधारियों 1. रामकिशन,2. रामकिशन का लड़का सोनू 3. अमृत मधुकर 4. छतराम कठले 5. अमृत मधुकर का लड़का संजय 7. पलटन 8. गणेश राम 9. गंगा राम 10 राजकुमार 11. फूलचंद सभी एकराय होकर गंदी गंदी गाली एवं जान से मारने की धमकी राठी एवं लोहे के साथ सरपंच द्वारिका प्रसाद को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए मौके पर कोटवार घासीराम श्रीधार विक्रम प्रताप सिंह श्याम कुमार सोनी नरेश दास उपस्थित थे जिसकी सूचना पुलिस विभाग को मिलने पर तत्काल थाना पुलिस के साथ घटनास्थल ग्राम छोटे रबरी पहुंचे और घायल सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्र को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल मालखरौदा लाए जहां सरपंच की हालत गंभीर होने से शिव से बिलासपुर रेफर करने पर रास्ते में सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्र की मृत्यु हो गई प्रार्थी पंचबती नरेश सिंह सीधा पिता राम सिंह सिदार छोटे रवि की रिपोर्ट पर थाना मालपुरा में अपराध क्रमांक 385 धारा 147 148 149 185 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

मामले को अत्यधिक गंभीर से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया जिससे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार महादेवा के मार्गदर्शन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति तस्लीम आरिफ के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मंडावी अधीक्षक रूपक शर्मा निरीक्षक कमल किशोर महतो उपनिरीक्षक ऐसी चौहान उपनिरीक्षक तारीफ हरीश आरक्षक फारुख खान घनश्याम पांडे चेतराम पटेल राजू खुटे एवं अन्य स्टाफ द्वारा एक टीम बनाकर संभावित स्थानों में दबिश दी गई इसके दौरान आरोपी गढ़ में से रामकिशन उर्फ बोरा मधुकर पिता शिवनाथ मधुकर उम्र 45 वर्ष दूसरा अमृत और और बाकी के आरोपी को हिरासत में गिरफ्तार कर लिए गए जिन्हें तत्काल पूछताछ कर हिरासत में लिया गया विवेचना में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने एवं आरोपियों द्वारा अपराध कबूल करने पर आज दिनांक 14 ,12 ,2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button