ताजातरीन

NH53 नेशनल हाईवे में वाह जबरदस्त सड़क दुर्घटना ,सांकरा लायन या शक्तिमान

जानकारी के मुताबिक दिनांक 12-12-21 को सुबह करीबन 8.00 बजे संकरा लायन वन में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र प्रधान जो कि अपनी रात्रि ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहे थे को थाना सांकरा के मुंशी ने कॉल कर बताया कि लोहराकोट के पास NH 53 me कहीं बस व माजद का एक्सीडेंट हो गया है कि सूचना मिली है जा कर देखिए कहने पर अपने रिलीवर का इंतजार ना करते हुए तथा घटना की गंभीरता को समझते हुए, पहले बुद्धिमता का परिचय देते हुए C4 रायपुर को कॉल कर घटना की जानकारी लिया जो कि एक्सीडेंट का कोई इवेंट नहीं आया है कहने पर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए C4 को स्वयं सूचित किया कि हम घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं जिस पर C4 ने भी इवेंट क्रिएट करने हेतु कह कर घटनास्थल रवाना होने कहा बाद घटनास्थल पहुंचते ही किसी अन्य यात्री ने 112 को कॉल कर एक्सीडेंट का इवेंट दे दिया था तथा C4 रायपुर ने भी साकरा लायन 1 को इवेंट दे दिया।

साकरा लायन वन के आरक्षक नरेंद्र प्रधान ने घटनास्थल पहुंचकर देखा कि एक यात्री बस जो सरायपाली से रायपुर की ओर जा रही थी जिसे सवारी बैठाते वक्त पीछे से एक 6 चक्का टाटा ट्रक ने जोर की ठोकर मार कर आगे डिवाइडर से स्वयं भी टकरा गई थी और ट्रक का ड्राइवर ट्रक की मुंडी में स्टेरिंग के पास फंसा हुआ था जो नहीं निकल पा रहा था जिसे अपने रिलीवर हेमराज यादव तथा चालक कृष्ण कुमार के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से सावधानी पूर्वक ट्रक से निकाल कर देखने पर ड्राइवर ने बताया कि उसे कमर और कंधे के पास अंदरुनी चोट लगी है और बहुत दर्द हो रहा है, जिसे पहले 112 वाहन में बैठाया तथा दर्द निरोधक क्रीम लगाया ताकि दर्द कुछ कम हो सके बाद थाना प्रभारी को सूचित कर पर मौके पर पेट्रोलिंग गाड़ी को भेजने कहा जिसपर पेट्रोलिंग पार्टी के घटनास्थल पहुंचने पर उनके साथ मिलकर रोड में एक्सीडेंट हुए ट्रक को साइट कराया ताकि यातायात बाधित ना हो धीरे धीरे गाड़ियों का आना-जाना होता रहे बाद टोल प्लाजा ढांक को कॉल कर क्रेन लाकर गाड़ी थाना पहुंचाने हेतु हिदायत देकर घायल ड्राइवर को लेकर PHC साकरा पहुंचा कर उचित इलाज कराया ।

सही समय में सांकरा लायन 1 की टीम के उपस्थित होकर उस घायल व्यक्ति को गाड़ी से निकाल लेने से कोई बड़ी अनहोनी घटना घटने से रुक गई , और उस व्यक्ति की जान बच गई। आपको बता दें की 112 में स्टाफ की ड्यूटी शिफ्ट में रहती हैं, इसी तरह नरेंद्र प्रधान की ड्यूटी रात में थी जो सुबह 8 बजे रिलीव होने वाले थे। लेकिन घटना की सूचना मिलने पर अपनी एक्स्ट्रा ड्यूटी टाइम होने की परवाह न करते हुए भी मौके में पहुंचकर कोई बड़ी दुर्घटना घटने से रोक दिया ।आरक्षक नरेंद्र प्रधान की सूझबूझ, तत्परता और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पण कि भावना का घटनास्थल में जमा भीड़ ने काफी तारीफ किया । सांकरा लायन की इस प्रकार की झटपट कार्यवाही और तत्काल घटनास्थल पर उपस्थित हो जाने के कारण लोगों ने तो अब यह कहना शुरू कर दिया है कि यह साकरा लायन है या, शक्तिमान ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button