बरमकेला

जल जीवन मिशन के तहत अब गांव गांव में जाकर दिया जा रहा है योजना की जानकारी

रायगढ़ बरमकेला :- शासन की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर में जल,हर नल में जल योजना जिसकी जानकारी बरमकेला ब्लाक के prp एवं नल जल योजना की नोडल द्वारा दी जा रही है
यूं तो आमतौर पर ग्रामीण अंचलों में पानी के लिए दूर दूर तक जाना पढ़ता था पानी लेने जिसकी वजह से ग्रामीण जनता काफी परेशान रहते थे इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र शासन द्वारा यह योजना निकाली गई वही मीडिया की टीम द्वारा इस योजना की जानकारी पूछने पर बताया जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य यह है की 2023 तक पूरे राज्य के प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को गुणवत्ता वाले शुद्ध पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना ताकि ग्रामीण समुदाय के लोगो के जीवन में सुधार हो सके एवं इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना और उनका यह भी कहना है कार्यक्रम के द्वारा घरेलू स्तर पर शुद्ध पेयजल वितरण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है सभी ग्रामीण परिवार को पर्याप्त मात्रा में ( न्यूतम 55 एलपीसीडी ) और निर्धारित गुणवत्ता ( बीआईएल 10500 ) में नियमित आधार पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जानी है विशेष चिन्हित जल संकट वाले क्षेत्रों तथा जल गुणवत्ता मुद्दों में प्रभावित क्षेत्र जहां भूजल पर्याप्त मात्रा में नहीं है धरातलीय जल संग्रहण आधारित बहुग्राम किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा एवं साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करके उनको इन योजनाओं के बारे में समझाया एवं बताया क्या तो वही ग्रामीण महिलाओं का भी कहना है की आने वाले समय में इन योजनाओं से हमें बहुत लाभ मिलेगा हम पहले पानी के लिए बहुत दूर-दूर तक जाया करते थे लेकिन अब इन योजनाओं के की वजह से हमें पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगी एवं इन योजना के तहत हमारे घर तक पानी आएगा ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर योजनाओं को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला अब देखना यह होगा की शासन की इन योजनाओं से ग्रामीणों को कितना लाभ या फिर कितना हानि मिलता है आइए जानते हैं समूह की महिलाओं से एवं योजना के बारे में जानकारी दे रही मधु वर्मा से

Son Of Chhattisgarh :- जर्नलिस्ट (पत्रकार ) राजू किर्ती चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button