मालखरौदा

आरक्षक के काम का मिला फल, पुलिस कप्तान ने किया सम्मान


कहा जाता है न कि कर्म करो, फल की चिंता मत करो। फल देने वाला उचित फल देता है। ये कहावत आज सही साबित हुई है। सांकरा लायन 1 में कार्यरत आरक्षक नरेन्द्र प्रधान को उनके नेक काम का फल मिला। ड्यूटी में तत्परता दिखाने व कई दुर्घटनाओं में तत्काल उपस्थित हो कर उचित कार्यवाही कर जरूरतमंदो को मदद पहुंचाने वाले आरक्षक नरेंद्र प्रधान को दिनाक 04.12.2021 को पुलिस कार्यालय महासमुन्द के सभागार में डायल112 के संबध में आयोजित मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । पुलिस कार्यालय महासमुंद में अहुत की गई मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में नोडल अधिकारी डायल112 श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के समक्ष जिला के सभी थानो के डायल112 की टीम द्वारा डयूटी के दौरान डायल112 में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं चालको को प्रशस्ति पत्र/ईनाम देकर सम्मानित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। किसी भी प्रकार कि साम्प्रदायिक संबधित शिकायत आने पर तत्काल मुझे एवं वरिष्ट अधिकारीयों को सुचित करने ,साथ ही डायल112 के कर्मचारियों को जरूरतमंदो को तत्काल रिस्पांस करने की हिदायत दी । अंत में सभी ईआरव्ही स्टाफ को प्राधमिक उपचार हेतु मेडिकल किट बाॅक्स, कोरोना वायरस के नए वेरिएण्ट ओमिक्राॅन से बचाओ के लिये सेनेटाइजर, हैण्ड ग्लब्स,मास्क, वितरण कर कोरोना गाईड लाईन का पालन करने हेतु निर्देशित दिये साथ हि ठंड के मौसम में रात्रि गस्त/डयूटी के दौरान निशक्त अशाहाय लोगो को बाटने हेतू ईआरव्ही टीम को कम्बल दिया गया।

Son Of Chhattisgarh :- जर्नलिस्ट (पत्रकार ) राजू किर्ती चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button