जशपुर जिला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जनता की ओर से आभार,सड़कें सवाँरने 300 करोड़ की दी है सौगात:-यू.डी. मिंज

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज की मेहनत रंग लाई,चकाचक होंगीं सड़के, सुलभ होगा आवागमन

38 करोड़ की लागत से बनेगा बहुप्रतीक्षित लुड़ेग-तपकरा-लवाकेरा मार्ग एवं लैलूंगा- कोतबा- लवाकेरा सड़क का भी हुआ भूमिपूजन

जशपुर:-जशपुर जिले में विकास कार्यों की लगातार बौछार हो रही है संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के द्वारा विकास के लिए की गई पहल अब जमीन पर फलीभूत होता दिख रहा है। मजबूत सड़कें सवारने और उन्हें चकाचक करने का काम शुरू हो चुका है। कुनकुरी के सक्रिय विधायक की जनता तारीफ कर रही है और विकास कार्यों के पूर्ण होने का इंतजार कर रही है।

संसदीय सचिव यूडी मिंज ने सर्वप्रथम क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया और आज फिर दो महत्त्वपूर्ण सड़कों की,जिसमें मुख्य रूप से लुड़ेग-तपकरा -लवाकेरा मार्ग 9.20 किमी लागत 13 करोड़ 67 लाख एवं लैलूंगा-कोतबा-लवाकेरा मार्ग 44.4 किमी लागत 24 करोड़ 30 लाख हैं।इन दोनों मार्ग का उन्नयन,नवीनीकरण, भूमिपूजन एवं कार्यारम्भ इंजी. यु.डी. मिंज संसदीय सचिव वाणिज्यकर आबकारी एवं उद्योग विभाग छग शासन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

ज्ञात हो कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले क्षेत्र की इन्हीं सड़क के लिए माँग संसदीय सचिव यूडी मिंज ने की जिसमें उन्होंने प्रमुखता से कुनकुरी तपकरा लवाकेरा मार्ग,चराईडांड बगीचा मार्ग, लैलूंगा कोतबा लवाकेरा मार्ग, एवं लुड़ेग तपकरा लवाकेरा मार्ग के लिए सक्रिय रूप से लगे रहे और उनकी इन मांगों पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने मुहर लगा कर लगभग 300 करोड़ रुपये बजट में स्वीकृति प्रदान की । सड़कों को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाकर कुनकुरी के इंजीनियर विधायक ने अन्ततः इसमें सफलता प्राप्त की और क्षेत्र की जनता को सड़कों की भेंट किया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के पहले सड़कों की स्थिति बहुत ज़्यादा खराब थी,सरकार बनने के बाद इन सड़कों के खराब होने के जिम्मेदार पर करवाई करने और नए सडक़ की स्वीकृति के लिए मैंने लड़ाई लड़ी है तब जाकर यशस्वी मुख्यमंत्री किसान पुत्र माननीय श्री भुपेश बघेल जी ने सड़कों के निर्माण और नवनिर्माण के लिए 300 करोड़ की स्वीकृति दी है। हम जनता की तरफ से उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, जिन्होंने हमारा दर्द समझा और अब जल्द ही जनता को अच्छी सड़कों की सौगात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सड़कें बन रही है आशा करता हूँ कि लोकनिर्माण विभाग सड़क की गुणवत्ता से किसी प्रकार समझौता नई करेगा और अच्छी मजबूत सड़क बन कर तैयार होगी। इन सडकों की स्वीकृति के लिए लडाई लड़ी गई, तब जाकर सडक मिला है और इन सड़कों के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीँ होगा, यह निर्माण विभाग के अधिकारी समझ लें। सड़क निर्माण की निरंतर मॉनिटरिंग हो,जिससे कि सड़क अपनी पूरी अवधि तक चल सके। गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण हो इसकी जिम्मेदारी जनता को स्वंय के हाथों लेनी होगी ।

क्षेत्र की जनता ने कहा उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं हमारे विधायक,जनता ने दिल से दिया धन्यवाद

जिले भर के लोगों के लिए आवागमन का मुख्य आधार, सड़क मार्ग नए सिरे से बनने से लोग अत्यधिक हर्षित दिख रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर अपने लाडले विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज का ढोल नगाड़ा एवं पारम्परिक लोक गीतों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
ग्रामीणजन अपनी मांग पूरी करते देख हर्षित मन से सभा स्थल में डटे रहे और उन्होंने विधायक यू.डी. मिंज को दिल खोल कर धन्यवाद दिया तथा इसी प्रकार जनता और क्षेत्रवासियों के उम्मीदों पर खरा उतरने का आशीर्वाद भी दिया।

लुड़ेग तपकरा लवाकेरा एवं लैलूंगा कोतबा लवाकेरा मुख्य मार्ग उन्नयन कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नवीना पैंकरा, जनपद अध्यक्ष कुनकुरी अंजना मिंज, फरसाबहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार, कुनकुरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एस इलियास,वरिष्ठ कांग्रेसी (सेवादल) सुखदेव साय ,जिला कांग्रेस महामंत्री महेश त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर पंचायत कुनकुरी अजेम टोप्पो, उपाध्यक्ष जगदीश आपट, फरसाबहार क्षेत्र से जीतू जायसवाल, पुरन वर्मा, सरपंच पंडरीपानी त्रिलोक साय परहा, नगर पंचायत कोतबा अध्यक्ष बीरेंद्र एक्का, आशीष सतपथी, सहजाद अली, गणेश यादव, प्रमोद कुमार पैंकरा सरपंच,राहुल चौहान बीडीसी, मार्टिन एक्का बीडीसी,,अनिता कालो, तरुण कालो, सन्तोष पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष कुनकुरी, एसडीएम फरसाबहार शबाब खान, सेराज खान ,बीईओ सी आर भगत , नंदू वाजपेयी , लोचन यादव, हरीश पारीक,अरुण शर्मा,बद्री आपट,सरवर अली, मेरीकृपा ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह, मीडिया संयोजक हरीश पारीक, डॉक्टर सुमन हलधर, लोचन यादव ,सरोज ताम्रकार,
शेरा खान,पत्रकारगण तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति में हुआ !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button