जशपुर जिला

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

जशपुरनगर 25 नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से समर्थन मूल्य पर  धान खरीदी किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के पर्यक्षण एवं निरीक्षण के लिए उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
  जिसमें  उपार्जन केन्द्र गम्हरिया के लिए पटवारी श्री भगवती चरण टण्डन,  आरा के लिए कृषि विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र यादव,  मनोरा के लिए पटवारी श्री अनिल तिर्की,  सोनक्यारी के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जी.आर. चौहान,  आस्ता के लिए पटवारी श्री चंदन सिंह, कांसाबेल के लिए पटवारी श्री सुनील कुजूर, चोंगरीबहार के लिए पटवारी श्री रितेश गुप्ता,  शब्दमुण्डा के लिए कृषि विस्तार अधिकारी  श्री जी.एस.ठाकुर,  बटईकेला के लिए  पटवारी श्री सलोनी, कुर्रोग के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जामनीत राम पैंकरा,  शाहीडांड के लिए पटवारी श्री दुष्यंत यादव, पंडरपाठ के लिए  कृषि विकास अधिकारी श्री ए.के.तिर्की, बगीचा के लिए पटवारी श्री शिवदयाल सिदार, सन्ना के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजकमल पैंकरा,  बिमड़ा के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री संतोष कुमार गुप्ता,  कुनकुरी के लिए पटवारी श्री प्रदीप सोनी, नारायणपुर के लिए पटवारी श्री रैतु राम, गोरिया के लिए ग्रामीण उद्यानिकी वि. अधिकारी श्री सुलभ साय पैंकरा,  दुलुदला के लिए पटवारी श्री राजकमल राम, तपकरा के लिए ग्रामीण कृषि वि. अधिकारी श्री हेरम प्रताप सिंह, कोनपारा के लिए पटवारी श्री हितेन्द्र पैंकरा, गंजियाडीह के लिए कृषि विस्तार अधिकारी श्री रत्थो राम सक्सेना, कृषि विस्तार अधिकारी श्री देवकान्त अजगल्ले,  फरसाबहार के लिए पटवारी श्री श्यामलाल नायक, पत्थलगांव के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस.अखण्डे,  तमता के लिए कृषि विस्तार अधिकारी श्री जयराम सिंह, केरकछार के लिए पटवारी श्रीमती सलोमी टोप्पो,  बागबहार के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एल.आर. भगत,  कोतबा के लिए वरिष्ठ  कृषि विस्तार अधिकारी  श्री श्यामसुन्दर पैंकरा, लुडेग के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री  डी.एल.मैत्री, किलाकिला के लिए पटवारी कुमारी मुमताज तिर्की,  घरजिबथान के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एन.के. शर्मा, जामझोर के लिए  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री  घुवनेश्वर साय पैंकरा एवं काडरो उपार्जन केन्द्र के लिए पटवारी श्री अजय कुमार पैंकरा को नोडल बनाया गया है।

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button