बगीचा

नेहरू युवा केन्द्र जशपुर के मार्गदर्शन में संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय बगीचा में चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान*

नेहरू युवा केंद्र जशपुर कि जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन में संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय बगीचा में रानी दुर्गावती युवती मंडल के विशेष सहयोग व भूतपूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेविका कुमारी शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान ( 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक )के तहत स्वच्छता कार्यक्रम ( क्लीन इंडिया) का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता ने सभी को बताया कि स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है स्वच्छ मन से सकारात्मक विचारों की उत्पत्ति होती है हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा था उसे आज हम सभी को एकता के भाव में मिलकर कि इस अभियान को जन-जन तक हर गांव गली तक पहुंचा करके जागरूकता लाना है और अपने भारत देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय कार्यकर्ता सुरेंद्र पैकरा जी ,सुरेंद्र राम जी, ललिता यादव जी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।* *समस्त कार्यक्रम में कुमारी अनुपमा गुप्ता राष्ट्रीय स्वयं सेविका बगीचा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण कराया गया।
*रानी दुर्गावती युवती मंडल बगीचा की अध्यक्ष कुमारी शालिनी गुप्ता व विशेष सदस्य अंजनी भगत की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।*
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र विकास भगत, एतीश राव इरफान खान, युवा एवं युवती मंडलों से सरिता यादव , दिलेश्वरी ,लिसा चौहान ,सोमा यादव, प्रिया गुप्ता , उषा,करीना ,सीमा ,वंदना दिलेश्वरी, बिंदेश्वरी का कार्यक्रम में सहयोग रहा।

संवाददाता ओमप्रकाश राम लाइव भारत 36 न्यूज़ चैंनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button