कुनकुरी

सर्व धर्म युवा समिति के द्वारा फुटबालनॉकआउट प्रतियोगिता का हुआ समापन पढ़िए पूरी खबर

कुनकुरी : – जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक के अन्तर्गत आनेवाला ग्राम पंचायत केराडीह में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सर्व धर्म युवा समिति के द्वारा फुटबालनॉकआउट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है!जिसमे कुल 50 टीमें समिलित हुआ था,इस मैच के मुख्य अतिथि श्री विजय प्रसाद गुप्ता समाज सेवक एवं रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आठवले एवं विशिष्ठ अतिथि श्री प्रकाश किस्पोट्टा समाज सेवक एवं पूर्व बी.डी .सी.थे!मुख्यअतिथि का स्वागत केराडीह के नेशनल हाईवे रोड से पारंपरिक मांदर के धुन तथा छेत्रीय गीतों के माध्यम से धूमधाम से नाचते गाते हुए दोनो टीम के खिलाड़ियों ने स्टेज तक लिये!

मुख्यअतिथि ने सबसे पहले चांदी का सिक्का ,टॉस किये जिसमे लोधमा के टीम ने टॉस जीता!इस मैच में एम्पायर दीपक केरकेट्टा, आकाश धनसोंन,रणबीर,संदीप मिंज थे!इस मैच को 45-45 मिनटका खेल खेलाया गया!मुख्यअतिथि ने अपने उद्धबोधन में कहा कि!छत्तीसगढ़ सरकार को खेल के माध्यम से पंचायत-पंचायत के माध्यम से होनहार तथा कुशल खिलाड़ियों को तलासने की जरूरत है!क्योंकि खेल से लोगो को आपसी तालमेल आनुशासन मे रहने की संदेश मिलता है!आनेवाला 2022 मेंभब्य रूप से मैच खेल ,खेलने का नसीहत दीये!प्रथम विजेता टीम को विजय प्रसाद गुप्ता जी के शुभ शुभ हांथो से नगद राशि 51000 नगद राशि एकसेट जर्सी तथा चमचमाते हुवे कप एवं प्रत्येक व्यक्ति नर्तक दल को साड़ी व धोती दिया गया है!द्वितीय विजेता टीम को 25000 हजार रुपये नगद राशि दिया गया!तृतये विजेता टीम को 11000हजार रुपये एवं जर्सी सेट तथा चमचमाता हुआ कप दिया गया!विजय प्रसाद गुप्ता का लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है!इस मैच को देखने के लिये लगभग 30000 हजार की संख्या में लोग उपस्थित थे!

लाइव भारत 36 न्यूज से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button