महासमुंद

जिले की मांग करते हुये दिया गया ज्ञापन…

सरायपाली
13/10/2021 नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया का सरायपाली आगमन पर उनका भव्य स्वागत सरायपाली मे किया गया ।नगर विकास हेतु मंत्री महोदय के ने विभिन्न स्थानो का लोकार्पण शिलान्यास तथा नये भवनो के बनने घोषणा की । विकास की दिशा मे ही सरायपाली के जिले की मांग भी सरायपाली के नगर निवासियों तथा सभी ग्रामीणो द्वारा बहुत लम्बे समय से किया जा रहा है।

सर्वसमाज भवन ( मंगल भवन), सरायपाली के लोकार्पण मे मंत्री महोदय डहरिया जी के साथ सरायपाली विधायक मान श्री किस्मत लाल नन्द एवं बसना विधायक मान श्री देवेन्द्र बहादुर सिन्ह जी उपस्थित थे जिसमे जिला बनाओ संघर्ष समिति के अगुवाई दल द्वारा सरायपाली को जिला बनाने के माँग पत्र दिया गया । माननीय मंत्री डहरिया जी के साथ साथ दोनो विधायको को भी मांग पत्र दिये गये । मांग पत्र मे जिले के लिये उपयुक्त बिन्दुओं का विस्तार किया गया है जो सरायपाली को जिले के मापदंड मे सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं उपयुक्त बनती है। मान विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिन्ह जी जो वर्तमान मे इस क्षेत्र के राजा जी भी हैं को सिमित द्वारा विशेष रुप से अपने राज्यकीय क्षेत्र के विकास के लिये जिले की मांग आगे करने को कहा गया जिसमे अदरणीय राजा साहब ने जिला बनाएंगे ही कहकर आश्वस्त किया । जबकि सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नन्द जी पहले से ही सरायपाली को जिला बनना ही है कहकर आश्वस्त कर चुके हैं।

ज्ञापन मे सरायपाली, बसना , साकरा, भवरपुर और छुइपाली इन 5 ब्लाक को मिलाकर जिले बनाने की मांग रखी गयी है। ज्ञापन देने मे नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल, पार्षद गूंजन अग्रवाल, पार्षद हेमंत प्रधान, पूर्व पार्षद जयप्रकाश यादव, चेम्बर्स औफ़ कामर्स पूर्व अध्यक्ष सेवशकर अग्रवाल, आदिवासी समाज अध्यक्ष जयदेव भोई, समाजसेवी एवं जिला बनाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष तिलक साहू, समाज सेवी टिकेस्वर मित्रा, विवेक कर, अनिता चौधरी के साथ अन्य सद्स्य एव सरायपाली के नागरिक गण मौजूद थे। जल्द ही सरायपाली को जिला बनाया जाएगा कहकर मंत्री महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया है।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button