कांकेर

जनजाति समाज के भोपेश नेताम बने विहीप के जिला अध्यक्ष!

सम्पूर्ण भारत मे कांकेर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की एक अलग पहचान है जिसकी प्रांत से लेकर केंद्रीय पदाधिकारी सेवा समर्पण सक्रियता को देखते हुए पूर्व में कांकेर टीम को बधाई शुभकामनाएं दी थी! कांकेर कार्यकर्ताओं में किसी भी कार्य को करने में काफी उत्साह के साथ देखने को मिलता है व करते हैं विश्व हिन्दू परिषद की कार्यकारिणी हर तीन वर्ष के बाद नई कार्यकारिणी बनाई जाती है! वैसे ही तीन वर्ष पूर्ण होने पर कांकेर जिले की नई कार्यकारिणी घोषित की गई साथ ही साथ उत्तर बस्तर विभाग के तीन जिले का दायित्व ” देवेश श्रीवास्तव को बजरंगदल (उत्तर बस्तर )विभाग सयोंजक ” एवम ” अखिलेश चन्दौल को विश्वहिंदुपरिषद विभाग सहमंत्री (उत्तर बस्तर)” का दायित्व सौपा गया तीन जिले में कांकेर भानुप्रतापपुर , नारायणपुर तीनो किसी भी जिले में कोई भी आयोजन य धरना प्रदर्शन करना है तो देवेश श्रीवास्तव व अखिलेश चन्द्रोल से सहमति लेने कि बात कही!

कांकेर जिले की नई कार्यकारणी की बैठक संघ कार्यालय में मा. चन्द्रशेखर जी वर्मा (प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष ), मा. जितेंद्र जी वर्मा ( प्रांत संग़ठन मंत्री ) रामचरण कोर्राम ( प्रांत उपाध्यक्ष), वीरेंद्र श्रीवास्तव ( पूर्व प्रांत मंत्री ),विजय जैन ( पूर्व विभाग सयोंजक – विहीप सामाजिक कार्यकर्ता) की उपस्थिति में सर्व सहमति से जनजाति समाज के भोपेश नेताम को विहीप के जिला अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया!दायित्व की घोषणा के बाद भोपेश नेताम ने कहा मैं इतने बड़े संग़ठन विश्व हिन्दू परिषद से जुड़ा हु मैं मेरा परिवार को काफी गर्व है निश्चित ही सक्रियता से कार्य करूँगा मेरे अध्यक्ष बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी धर्मांतरण मुक्त हो जिसके लिए सर्व प्रथम नरहरपुर में धर्मांतरण के विरोध में चेतावनी उग्र आन्दोलन की जावेगी!साथ ही साथ हिन्दू जागरण अभियान चलाया जाएगा एवम गौ तस्करी को रोक लगाने जगह जगह पर बजरंग दल की टीम खड़ी की जायेगी खुपिया तंत्र भी हमारा मजबूत है हर चुनोतियो का मुँहतोड़ जवाब देने को हम तैयार रहेंगे ! बाकी अन्य जिसकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी जो विहीप की नई जिला कार्यकारिणी इस प्रकार है जो तीन वर्षों तक अपने दायित्व का बड़ी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे जिसमे ( सुरेश तिवारी विहीप जिला कार्यकारी अध्यक्ष ), (मनोज साहू बजरंग दल जिला संयोजक) , (शुभम नाग विहीप जिला मंत्री ), (मनोज ठाकुर विहिप जिला उपाध्यक्ष) , (राकेश यादव विहीप जिला उपाध्यक्ष) ,( श्रीमती अन्नपूर्णा ठाकुर विहिप महिला उपाध्यक्ष ), (दीपक मुखर्जी विहीप कोषाध्यक्ष) , (पप्पू साहू विहीप सह कोषाध्यक्ष) , (हेमन्त साहू विहीप जिला सहमंत्री ), (भावेश आरदे विहीप जिला सह मंत्री) , (कामेश्वर सुरोजिया बजरंग दल जिला सह संयोजक ), (मोहित साहू बजरंग दल जिला सह संयोजक) , (अखिलेश मिश्रा बजरंग दल जिला सह संयोजक ), (अल्फ़नारायन तिवारी विहीप जिला सत्संग प्रमुख) , (अजय निषाद विहीप जिला सेवा प्रमुख ) , (बिशनलाल पटेल विहीप जिला सामाजिक समरसता प्रमुख) , (महेंद्र साहू बजरंगदल गौ रक्षा प्रमुख) , (चेतन सेन बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख) (संदीप श्रीवास्तव बजरंग दल जिला अखाड़ा प्रमुख ), (विमल पटेल जिला महाविद्यालय प्रमुख) एवम( श्रीमती निर्मला नेताम मातृशक्ति जिला संयोजिका) , (श्रीमती अनुसुइया सोनवानी मातृशक्ति जिला सह संयोजिका) आदि सभी की सर्व सहमति से दायित्व सौपा गया! विश्व हिन्दू परिषद के अन्य वरिष्टजन जिले के कार्यकारणी सदस्य रहेंगे सभी की नवनियुक्त दायित्व घोषणा के बाद संग़ठन के विजय जैन सभी को बधाई शुभकामनाएं दी है!अच्छा कार्य करे कांकेर जिले का नाम रौशन करे आपस मे अपनी एकता अखंडता बनाये रखे मित्रता एवम सम्मान देकर ही युवा कार्यकर्ता का निर्माण करे नवनियुक्त के बाद जल्द ही धर्मांतरण के विरोध में उग्र आंदोलन की जाएगी!जिसकी सम्पूर्ण जानकारी विजय जैन द्वारा दी गयी!

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button