कांकेर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे लोक निर्माण विभाग के 168 करोड़ 58 लाख रूपये के 26 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकर्पण

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 सितम्बर रविवार को दोपहर 12 बजे कांकेर जिले में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 168 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इनमें 166 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपये के 23 कार्यों का भूमिपूजन तथा 02 करोड़ 45 लाख 50 हजार रूपये के 03 कार्यों का लोकार्पण शामिल है, जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जयेगा उनमें 09 पुल निर्माण, 09 सड़क निर्माण तथा 05 भवनों के निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार 03 भवनों का लोकार्पण भी किया जायेगा, इसके लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
         कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद मोहन मण्डावी, संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी, संसदीय सचिव लोक निर्माण विभाग विकास उपाध्याय,विधायक अंतागढ़ अनूप नाग, संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सदस्य नरेश ठाकुर, छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला और जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुभद्रा सलाम होंगी।
             मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कांकेर जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले पीढ़ापाल से धंनसुली मार्ग 03 किलोमीटर, कांकेर-भानुप्रतापपुर-संबलपुर मार्ग पर किलोमीटर 16/10 से 20/6 तक मजबूतीकरण 04 नग पुलिया सहित, कुष्टीकुर से आलबेड़ा मार्ग पर 05 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, अभनपुर-मांलगाव मार्ग के किलोमीटर 1/16 पर महानदी पर पुल निर्माण, कोदाभाट-झुनियापारा-मोहपुर मार्ग के किलोमीटर 2/10 हटकुल नदी पर पुल निर्माण, करियापहर-भजनाहालारी मार्ग के किलोमीटर 3/8 पर झुरानाला में पुल निर्माण, शासकीय महाविद्यालय नरहरपुर का भवन निर्माण, ग्राम पंचायत बेंवरती में 200 सीटर आवासीय विद्यालय भवन निर्माण, ग्राम साल्हेटोला ग्राम पंचायत सारवंडी में 200 सीटर आवासीय विद्यालय भवन निर्माण, दमकसा से पेटेचुआ मार्ग 08 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, कोटेला से हटकाचारामा मार्ग 03 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, कांकेर-भानुप्रतापपुर-संबलपुर मार्ग के किलोमीटर 29 से 55 में 15 किलोमीटर उन्नयन कार्य, भानुप्रतापपुर-दुर्गूकांदल-पखांजूर-बांदे मार्ग के 11 किलोमीटर से 19 में 09 किलोमीटर में मजबूतीकरण, दुर्गूकोंदल में 200 सीटर आवासीय विद्यालय भवन निर्माण, कलगांव पहुंच मार्ग 02 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, हरनगढ़ बाजार पारा से मरकाम पारा मार्ग 04 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, छोटेबेठिया में 200 सीटर आवासीय विद्यालय भवन निर्माण, कोयलीबेड़ा-दुता मार्ग के किलोमीटर 1/4 पर मेढ़की नदी पर पुल निर्माण, सिकसोड़-चारागांव मार्ग के किलोमीटर 7/4 पर चारगांव नदी पर पुल निर्माण, कर्रेगांव-मंडागांव-भैसासुर मार्ग  के किलोमीटर 3/4 पर मंडागांव नदी पर पुल निर्माण, पी.व्ही.-112 देवीपुर से देवदा मार्ग के देवदा नाला में पुल निर्माण, पी.व्ही.-44 से पी.व्ही.-45 के किलोमीटर 1/6 अंजाड़ी नाला में पुल निर्माण, सोनपुर-नारायणपुर-मरोड़ा मार्ग के किलोमीटर 78 में कोटरी  नदी पर पुल निर्माण का भूमिपूजन किया जायेगा।
       मुख्यमंत्री बघेल द्वारा कांकेर के लोक अभियोजन कार्यालय भवन, चारामा विकासखण्ड के ग्राम आंवरी में निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन तथा अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम आमाबेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण भी वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button