कांकेर

गृहमंत्री अमित शाह ने चार बड़े मिशनरियों का लाइसेंस किया रद्द जिसका विश्व हिन्दू परिषद करता है अभिनंदन – भोपेश नेताम

अमित शाह ने बड़ा कदम उठाते हुए चार ऐसे ईसाई संगठनों की विदेशी फंडिंग का लाइसेंस निलंबित कर दिया जिनमें झारखंड का इकोसवलिस नार्थ वेस्ट गोसनर एवेंजेलिकल, मणिपुर में स्थित इंवेंजिलिकल चर्च एसोसिएशन झारखंड का नॉर्दन इंवेंजिलिकल लूथरन चर्च और मुंबई का न्यू लाइफ फ़ेलोशिपव एसोसिएशन शामिल हैं किसी भी एनजीओ को विदेशी फंड हेतु FCRA लाइसेंस की आवश्यकता होती है। जिसे रद्द कर दिया गया है, जिनके संबंध जर्मनी, वेल्स, न्यूजीलैंड एवं अमेरिका से होता है यह पता चला कि जो वित्तीय सहायता प्राप्त होती थी उसका उपयोग धर्म परिवर्तन के कार्य हेतु किया जाता था इसके अलावा दो और ट्रस्ट सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च और बैप्टिस्ट चर्च शक के घेरे में हैं जिन पर जांच चल रही है जिस तरीके से संपूर्ण भारत में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन का कार्य भोले भाले जनता को बहला फुसला कर एवं आर्थिक वशीकरण के माध्यम से की जा रही है अमित शाह जी के केंद्र मंत्रालय द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है मैं भोपेश नेताम एक अनुसूचित जनजाति समाज से आता हूं गत हमारे छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र जहां नरहरपुर में निवासरत हूं साथ ही सरगुजा एवं जसपुर जैसे अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में ईसाई मिशनरियों द्वारा हमारे लोगों को धर्म परिवर्तन कर हमारे समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है यह फैसला हमारे लिए संजीवनी की तरह कार्य करेगा इस तरीके के कार्य किया जाना हमारे समाज एवं हमारे राष्ट्रीय के लिए बड़ी आवश्यक था मैं विश्व हिन्दू परिषद कांकेर की ओर से अमित शाह जी का सहृदय धन्यवाद देता हूं !

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button