महासमुंद

21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ कल

पॉचों जोन संभाग के सात सौ से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिलखिलाड़ियों का आने का सिलसिला शुरू

महासमुंद 14 सितम्बर 2021/ कल बुधवार 15 सितम्बर को 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर करेंगे। प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में पूर्वाह्न 11ः30 बजे से होगी। प्रतियोगिता 18 सितम्बर तक चलेगी। यह प्रतियोगिता में पॉचों संभाग के 720 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अलावा उनके 100 कोच मैनेजर भी साथ आयेंगे। सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय ने बताया कि आज से खिलाड़ियांे का आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मिली जानकारी अुनसार खिलाड़ियों को स्कूलों में ठहरानें की व्यवस्था की गयी है। खिलाड़ियों के लिए बृजराज पाठशाला में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। प्रतियोगिता में वॉल बैडमिंटन, हैंडबॉल, रग्बी के खेल आयोजित होंगे। खेल प्रतिस्पर्धा हैंडबॉल में अंडर 17 और 19, वॉल बैडमिंटन में अंडर 14 और 17, रग्बी में अंडर 17 और 19 वर्ग में बालक-बालिकाओं की प्रतिस्पर्धा होगी। प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोकसभा श्री चुन्नीलाल साहू करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, विधायक श्री किस्मत लाल नंद, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती उषा पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री प्रकाश चंद्राकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री लक्ष्मण पटेल आदि होंगे।  
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विगत 17 तारीख को अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजित प्रतियोगिताओं कोविड-19 संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने कहा। इसके लिए संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील चंद्रवंशी को नोडल अधिकारी एवं संगठन सचिव श्री हिमांशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सुश्री अंजनी बरमाल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी को बनाया गया है। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही तय की गयी है।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button