जशपुर जिला

केन्द्रीय विद्यालय जशपुर में साक्षरता दिवस पर विधिक सहायता शिविर आयोजित

जशपुरनगर 13 सितम्बर 2021/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव की श्री अमित जिन्दल के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय जशपुर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों को ऑनलाईन माध्यम से जानकारी दी गई। बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र की साधारण सभा ने 26 अक्टूबर 1966 को यह घोषित किया था कि प्रत्येक वर्ष 08 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 08 सितम्बर 1967 को प्रथम बार अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया गया ।
इस वर्ष की थी’’ मानव केद्रित पुर्नप्राप्ति के लिए साक्षरता डिजिटल विभाजन को कम  करना है।  वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत है जिसको 100 प्रतिशत् पर ले जाने की जरूरत है। आज प्रतिस्पर्धा के युग में हम मात्र पढ़ने आना, लिखना आने तक ही साक्षरता को न समझे बल्कि नेट के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा प्राप्त करने, आनलाईन पढ़ाई करने की दिशा में अग्रसर होने का प्रयास करें। वर्तमान समय में अनेक परीक्षाएं आनलाईन संचालित हो रही है। दैनिक संव्यवहारो में भी किसी न किसी रूप में इंटरनेट प्रवेश कर चुका है अतः हमें आनलाईन कार्याें की जानकारी होनी चाहिए तथा उसका प्रयोग सावधानी के साथ करना चाहिए। मौलिक कर्तव्यों, शिक्षा के अधिकार संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी भी दी। कार्यक्रम में प्रिंसिपल श्री सतीश कुमार तथा अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button