धमतरी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय,धमतरी के तत्वावधान में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सेवाकेंद्र पर शिक्षक सम्मान समारोह एवम “शिक्षक भावी पीढ़ी के वास्तुकार” विषय पर संगोष्ठी रखी गई |

|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे मा.भ्राता सुरेश देशमुखजी साहित्यकार एवम पूर्व प्रोफेसर पी.जी. कालेज धमतरी, मा. बहन मनदीप खालसा जी ,प्रोफेसर ,पी.जी. कोलज धमतरी , कामिनी कौशिक साहित्यकार ,शिक्षक , ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी


सर्वप्रथम अतिथिगन एवम सभा में उपस्थित सभी टीचर्स का स्वागत गीत,स्वागत डांस ,तिलक,पुष्प,हार,शोल एवम श्रीफल द्वारा किया गया | ब्रह्माकुमारी नवनीता दीदी ने दिव्य गीत प्रस्तुत किया | कुमारी वान्या ने बहुत सुंदर स्वागत डांस प्रस्तुत किया |


अपने मुख्य उदबोधन में मा. बहन मनदीप खालसा ने कहा आज मुझे सबसे जादा याद आ रहे है अपने प्राथमिक शाला के शिक्षक | जिनसे भी हमें कुछ सिखने को मिलता है वै सभी हमारे गुरु है |ज्ञान से बड़ा कोइ दान नहीं और गुरु से बडा कोइए दानी नहीं |कोरोनाकाल में भी शिक्षकों की भूमिका बच्चो के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है | मा.भ्राता सुरेश देशमुखजी ने अपने बचपन के शिक्षकों को और उनके द्वारा मिली शिक्षाओं को याद किया जो बहुत ही प्रेरणादाई थी |


अपने दिव्य उदबोधन में ब्रह्माकुमारी सरीता दीदी ने कहा हम सबका परम शिक्षक परमात्मा है जिन्होंने हम सबके अन्दर कोई न कोइ विशेषता भरी है,गुण दिया है |
शिक्षक ही भावी पीढ़ी के वास्तुकार है ,शिल्पकार है जिनकी स्मृति में निर्माण ही रहता है | जैसे कुम्हार घड़ा निर्माण करता है उसे सुंदर रूप ही नहीं गुण भी देता है,और आगे जा करके उसमे जल ही भरा जाये तो सबको शीतलता ही देगा |
कार्यक्रम के अंत में सभी ने परमात्मा की याद में प्रभु प्रसाद स्वीकार किया |
कार्यक्रम का मंच संचालन कामिनी कौशिक ने किया |

लाइव भारत 36 न्यूज़ धमतरी शुभम सौरभ साहू 8305354275

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button