सारंगढ़

सारंगढ को जिला बनाये जाने पर डोंगरीपाली क्षेत्र के जनताओं में खुशी की लहर।

डोंगरीपाली / स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश में 4 नए जिले बनाने की घोषणा की है। और नए जिले को पूर्ण गठन करने के लिये जिला स्तरीय कमेटी गठन कर दी है ।इनमें रायगढ़ जिले के सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,बरमकेला सरिया कोसीर, तहसील को मिलाकर एक नया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनाया गया है।डोंगरीपाली क्षेत्र की जनताओं ने कई सालों से सारंगढ को जिला बनाने की मांग में हमेशा शामिल रहा है और प्रमुखता से इस क्षेत्र से भी मांग हुई है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कई सालों की मांग को पूरा कर जनभावनाओं का सम्मान किया है। क्षेत्र के गोपाल बाघे ने बताया कि पहले रायगढ़ जिला मुख्यालय डोंगरीपाली क्षेत्र से 90 कि मि दूरी पड़ती थी ।आदिवासी बाहुल्य व आर्थिक तंगी के कारण अधिकांश लोग रायगढ़ मुख्यालय नही जा पाते थे जिससे हमारे कई काम रुक जाता था । रायगढ़ शहरी क्षेत्र होने के नाते हमारे बोली भाषा मेच नही हो पाती थी और किसी अधिकारी के पास जा कर अपने समस्या को रखने के लिए हिचकिचाहट लगता था।सारंगढ डोंगरीपाली क्षेत्र से महज 40 -45 कि मि की दूरी पर है और सारंगढ हमेशा आना जाना लगा रहता है।डोंगरीपाली क्षेत्र को सारंगढ जिला में शामिल करके जनभावनाओं का सम्मान किया गया है और हमें जिला कार्यालय काम के लिए जाने में सुविधा होगी।

सारंगढ राज का एक अंग है डोंगरीपाली…
क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी निलाद्री गौंटिया जी किशोर चौधरी, जयदेव साहू,अनिल साहू,जगन्नाथ साहू,कोसिको साहू, रत्नाकरचौहान, जलन्दर कर्री,विद्याधर कर्री,शोबा बारीहा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जिला निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि राजा शासन काल मे हमारे क्षेत्र सारंगढ राज के एक अंग था और सारंगढ से हमारा हमेशा लगाव रहता है । अनुविभागीय कार्य न्ययालय व रजिस्टर जैसे कई कार्य के लिये हमेशा आना जाना बना रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button