कांकेर

जिला प्रशासन द्वारा 77 देवगुड़ी निर्माण हेतु 04 करोड़ 23 लाख रूपये की दी गई प्रशासकीय स्वीकृति

आदिवासी समाज में देवगुड़ी का विशेष महत्व होता है। तीज-त्यौहार, पर्व इत्यादि के अवसर पर ग्रामीणजन देवगुड़ी पहुंचकर पूजा-पाठ करते हैं और कार्य सफल होने की मन्नत
भी मांगते हैं। सरकार द्वारा देवगुड़ी को संवारने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में कांकेर जिला प्रशासन द्वारा 77 देवगुड़ी निर्माण के लिए 04 करोड़ 23 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा अंतागढ़ विकासखण्ड में 21, कोयलीबेड़ा में 15, दुर्गूकोंदल में 16, कांकेर में 11 तथा नरहरपुर विकासखण्ड में 14 देवगुड़ी निर्माण के साथ ही फेंसिंग एवं हैण्डपंप खनन के लिए भी स्वीकृति प्रदान किया गया है, इसके लिए साढ़े पांच-पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दिया गया है।
अंतागढ़ विकाखण्ड के ग्राम कढ़ाई खोदरा, नवागांव, कामता, कुरसेल, कोसरोण्डा, फुलपाड़, डांगरा, मुरनार, कलेपरस, मुरामेर, एड़ानार, ग्राम पंचायत बेलोण्डी एवं नागरबेड़ा, ग्राम राजपुर, कोतकुड़, अर्रा, आलनार, बागझर, कुम्हारी, ग्राम पंचायत लामकन्हार, मातला अ में देवगुड़ी, फेंसिंग एवं हैण्डपंप खनन के लिए साढ़े पांच-पांच लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार दुर्गूकोंदल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चाउंरगांव के स्कूलपारा, हाटकोंदल, पेंडावारी, हिंगनपुरी, सिलपट, राउरवाही के कोमरापारा, फितेफुलपुर, मेड़ो, दोड़दे, दमकसा, कोंडरूंज, कोड़ेकुर्से, दुर्गूकोंदल, सुरंगदोह, खुटगांव के पटेलपारा एवं भीरावाही में देवगुड़ी, फेंसिंग एवं हैण्डपंप खनन के लिए साढ़े पांच-पांच लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बेवरती, कुरिष्टीकुर, देवकोंगेरा, मांदरी के बीर कुंवर, वर्चेगोंदी, डुमाली के शीतलापारा, भीरावाही, डोमाहर्रा के कोटगांव, मांदरी, मर्दापोटी एवं आमाझोला में देवगुड़ी निर्माण के साथ फेंसिंग करने एवं हैण्डपंप खनन कार्य के लिए साढ़े पांच-पांच लाख स्वीकृत किये गये हैं।
कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पानावार, इरिकबुट्टा, ताड़वायली, परतापुर, इन्द्रप्रस्थ, नागलदण्ड, चारगांव, छोटेबोदेली, मुरावंडी, श्रीपुर, कड़में, नागलदण्ड, दड़बीसाल्हेभाट और धरमपुर में तथा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनोरा, चनार, सिंगारवाही के कुंवरपाट, मानिकपुर के झलियामारी, बुदेली, सोनपुर, कुम्हानखार, सांईमुण्डा, चोरिया, सिंगारवाही, जुनवानी, डंवरखार, दबेना एवं डुडूमबहारा में देवगुड़ी निर्माण, उसकी फेंसिंग करने तथा हैण्डपंप खनन के लिए साढ़े पांच-पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button