बरमकेला

मुख्यमंत्री निवास में गूंजी डोंगरीपाली
ब्लाक व तहसील एवं कालेज की मांग की आवाज

मुख्यमंत्री ने दी कालेज की सौगात।

डोंगरीपाली /पान पानी पालगी की नगरी सारंगढ़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने 15 अगस्त को नये जिला बनाने की घोषणा की है।सारंगढ़ विधायक उतरी गनपत जांगड़े,जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार के नेतृत्व में हजारो कार्यकताओ ने आभार प्रकट करने मुख्यमंत्री से मिले और धन्यवाद ज्ञापित किये।डोंगरीपाली क्षेत्र बरमकेला ब्लाक व कालेज मुख्यालय से महज 31 कि मि दूरी व आदिवासी बहुलय होने के कारण अधिकांश छात्र छात्रायें कालेज की पढ़ाई नही कर पाते हैं।मंच से आभार व्यक्त करते हुए रायगढ़ जिला कांग्रेस के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने मुख्यमंत्री निवास को डोंगरीपाली मय करते हुए प्रमुखता से डोंगरीपाली को नए ब्लाक बनाने की मांग रखी ।वही जिला पंचायत सदस्य बिलास तिहारु राम सारथी ने मुख्यमंत्री जी से डोंगरीपाली में कालेज खोलवाने की मांग रखी, ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने कॉलेज खोलने के लिये मांग पत्र सौपी,।सौभाग्य साहू ने तहसील मांग की। इस तरह की मुख्यमंत्री निवास में डोंगरीपाली की मांग गूँजने लगी। मुख्यमंत्री जी ने ब्लाक मांग को सारंगढ जिला की पूर्ण गठन होने के बाद विचार करने की बात कही।सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े जी व अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पद्दमा मनहर की विशेष पहल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने डोंगरीपाली में कालेज खोलने की घोषणा की।और अगामीय बजट सत्र में जोड़ने को कहा। कालेज खोलने से क्षेत्र की छात्र छात्राओं को बहुत ही सुविधा होगी। और आगे की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे।कालेज की घोषणा के लिये डोंगरीपाली जनपद सदस्य पुष्पराज सिंह बरीहा ने मुख्यमंत्री जी एवं सारंगढ विधायक उत्तरी जनपत जांगड़े व पद्दमा मनहर जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर ठाकुर राम पटेल , उमेश प्रधान,प्रदीप देहरी,श्रीमंत भोई, संजय चौधरी,रूपसिंह,सेतकुमार,आनंद,पूरन सोना,खिरधर एव भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Reported by admin….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button