जशपुर जिला

संकल्प कक्षा – 9वीं एवं 11 वीं की चयन सूची जारी

जशपुर नगर :-
जिला खनिज निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9वीं एवं 11वीं तथा संकल्प कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में शैक्षणिक सत्र् 2021-22 में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा एवं काऊन्सिलिंग उपरांत आज चयन सूची जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थी को दिनांक 24 अगस्त 2021 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करना होगा।
इस बारे में जानकारीदेते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर की कक्षा 11 वीं में कुल 30 सीट में 15 सीट बालक एवं 15 सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक सत्र् 2021-22 हेतु 15 बालक गीतिक शर्मा, विकास साय, वैभव भगत, त्रिदेव पैंकरा, दिलकुमार राम, संदीप तिर्की, रूपेन्द्र कुमार पैंकरा, रवि कुमार यादव, देव कुमार देवांगन, अनुराग सालिब बड़ा, देवकुमार राम, रूपेश सिदार, राहुल सिंह, प्रयाग कुलदीप, अंकित यादव एवं 15 बालिका बिलेश्वरी सिंह, अंजू स्मृति भगत, अंजल खाखा, हरिप्रिया पैंकरा, अनुरागिनी एक्का, पलक साहू, निलिमा खलखो, नीनीवती सिंह, दीपा शिवम, टिकेश्वरी तिर्की, डिम्पल भोय, रविना नगेशिया, रश्मि सिदार, पलक चैहान, प्रिया बघेल का चयन किया गया है।
इसी तरह संकल्प जषपुर की कक्षा 9 वीं कुल 30 सीट 15 बालक एवं 15 बालिका का चयन किया गया है। बालक – गौरव शर्मा, विनय राम, राहुल यादव, गुलशन वर्मन, जगदीश चक्रेष, आदित्य राज राम, श्रीजन कुमार नागदेव, रामकृष्ण सिंह, ओम नारंग, चन्दन यादव, स्वजल भगत, सूरज पैंकरा, लक्की रात्रे, योगेश सिंह, गुलषन आजाद एवं बालिका-रिंकी यादव, आर्यमा पैंकरा, दामिनी चैहान, आकांक्षा साहू, आरती चैहान, सविता यादव, पिंकी यादव, जान्हवी यादव, झरना लकड़ा, अंजना सिहुर, पलक पैंकरा, मुस्कान सिंह, तरिनी वैष्णव, देवंती सिंह, अनिषा कुजूर।
संकल्प कुनकुरी की कक्षा 9 वीं कुल 36 सीट 18 बालक एवं 18 बालिका का चयन किया गया है। बालक – अमरकान्त सिंह, अमन सिंह, अर्जून सिन्हा, पंकज सिंह, आशुतोष ताम्रकार, आदित्य राज गुप्ता, गजपति पैंकरा, आयुषपाल मिंज, उदित्य महानंदे, अतुल यादव, नीरज कुमार नाग, मल्लिकार्जून सिंह, रोषनदीप लकड़ा, रूपम सतपती, आशीष पाठक, जयकृष्ण सारथी, शुभम नायक, यशदेव यादव एवं बालिका- लक्ष्मी सिंह, बुलबुल यादव, साक्षी ललकड़ा, पूजा यादव, विनिता लकड़ा, पल्लवी, कविता यादव, ज्योति यादव, डोलिका सिंह, अपूर्वा खुंटिया, रूपाली भगत, खुशवन्ती चक्रेश, पिंकी यादव, खुशबु यादव, चांदनी बंजारा, अनुराधा यादव, अर्पिता भगत, अंजु यादव।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को 24 अगस्त 2021 तक कार्यालयीन समय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। संस्थान में सीट रिक्त होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी को अवसर प्रदान किया जायेगा। प्रवेश के समय आय, जाति, निवास, आधार कार्ड, पिछली कक्षा की अंकसूची की मूल एवं छायाप्रति के साथ पासपोर्ट साईज नवीन फोटो 6 नग, माता-पिता का दो-दो नग, बैंक पासबुक प्रथम पेज की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। यदि किसी छात्र-छात्रा के पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो वह प्रवेष उपरांत भी दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है।

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button