बेमेतरा

परपोड़ी के विभिन्नग्रामोंमेंकियागया_वृक्षारोपण

प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष श्यामबिहारी जैसवाल के आवाहन पर ज़िला अध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश जोशी के मार्गदर्शन पर ज़िला अध्यक्ष किसान मोर्चा बबलू राजपूत के उपस्तिथि में भाजयुमो प्रसिक्षण प्रमुख भोज सिन्हा के नेतृत्व में चेचानमेटा से होकर 5 ग्राम पंचयतो में एक ही दिन में 50 से अधिक वृक्ष लगाया

गया और ग्राम वसियों को यह संदेश दिया गया की इस कोरोना महामारी के दौर में वृक्ष लगना बहुत ज़रूरी हैं इस दौरान प्रदेश सहकारिता सदस्य हीरालाल साहु ने कहा वृक्ष लगना कोरोना काल में सबसे महत्वपूर्ण है और इसे सभी को आगे आकर एक वृक्ष लगना चाहिए परपोड़ी के प्रभारी प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य मूलचंद शर्मा ने कहा ज़्यादा से ज़्यादा वृक्ष लगाए वातावरण को शुद्ध बनाए एवं पर्यावरण

को संतुलीत करने की दिशा काम करे इसी दौरान ज़िला आर्थिक प्रकोष्ट के ज़िला संयोजक नथमल कोठरी ने कहा पार्टी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वृक्षारोपण किया गया है ज़िला महामंत्री ज़िला पंचायत सदस्य गोवेंद्र पटेल ने कहा की वृक्षारोपण से वातावरण में शुद्धता आती है इसलिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक हैं किसान मोर्चा ज़िला अध्यक्ष बबलू राजपूत ने कहा की सामाजिक जीवन अमूल्य धरोवर वृक्ष है जिसका संरक्षण हमें करना चाहिए इस हेतु उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद

इसमें मुख्य रूप परपोड़ी मंडल सहप्रभारी ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी नागेश चौबे, ज़िला उपाध्यक्ष भाजयुमो आयुष शर्मा जनपद सदस्य नारद लाल वर्मा पिछड़ा वर्ग मोर्चा परपोड़ी मंडल अध्यक्ष संतोष वर्मा राजेश दुबे परपोड़ी ज़िला अनुसूचित जाति मीडिया प्रभारी विजय कुमार डहरिया ज़िला पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंत्री बबलू साहु पार्षद साजा राधे वर्मा धनेश्वर साहु

संजु खरे नेतराम यादव रामसिंह धुर्वे उमेश सिन्हा तुलेश सिन्हा धर्मराम निर्मालकर राघव मनिकपुरी मनहरन गौतम युवराज साहु दुर्जान साहु डोमार साहु छगन साहु विरेंद्र ठाकुर कुंवर सिंह साहु एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे-

लाइव भारत 36 न्यूज़ से अतुल तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button