बेमेतरा

बेमेतरा :जिला निषाद समाज बेमेतरा ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने का स्वागत किया

प्रांतीय महासचिव निषाद समाज के बोधीराम निषाद ने कहा कि यह हमारे निषाद समाज के लिए गौरव की बात है क्योंकि इसके पहले हमारे समाज से किसी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा नहीं मिला है ना ही कैबिनेट मंत्री बना है बेमेतरा जिला निषाद समाज के अध्यक्ष रामावतार निषाद ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखकर काम कर रहे हैं

श्रीमती नेमा निषाद करमसेन से जनपद सदस्य नवागढ़ ने कहा कि निषाद समाज अब बहुत अच्छा विकास कर रहा है इसलिए सरकार निषाद समाज को सरकार में भागीदारी दे रही है

नगर पालिका उपाध्यक्ष थानखम्हरिया के महेश निषाद ने कहा कि यह सरकार हमारे समाज को प्रतिनिधित्व देकर समाज का सम्मान किया है जिसका मैं दिल से स्वागत करता हूं

बेमेतरा नगरपालिका से पार्षद शत्रुघ्न निषाद ने कहा कि हमारे समाज पूरे छत्तीसगढ़ में है सभी विधानसभा में लगभग 20, हजार से अधिक जनसंख्या के हिसाब से है उन्हीं भावनाओं को ध्यान रखकर हर सरकार में हमारे समाज का प्रतिनिधित्व होना चाहिए भूपेश सरकार ने हमारे समाज के व्यक्ति को उचित स्थान दिया उसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं

रमेश निषाद पार्षद नवागढ़ नगर पंचायत ने कहा कि सभी समाज की तरह निषाद समाज को भी प्रतिनिधित्व देने पर सरकार का मैं धन्यवाद करता हूं

परपोड़ी नगर पंचायत से पार्षद श्रीमती देवबती निषाद ने कही सभी समाज के विकास से ही राज्य का विकास होता है सरकार ने हमारे समाज को स्थान दिया है उसके लिए मैं धन्यवाद और स्वागत करती हूं अंततः समाज के जिला पदाधिकारी गण श्री कमलेश निषाद श्री ज्ञान प्रसाद निषाद उपाध्यक्ष ,मनोज कुमार निषाद जिला मीडिया प्रभारी ,श्री रेवाराम निषाद जिला संगठन सचिव,डाँ श्री वीरेंद्र कुमार निषाद जिला सचिव ,नरेंद्र निषाद मार्गदर्शक, केजहा राम निषाद सह सचिव कंस राम निषाद सहायक कोषाध्यक्ष ,तुलसी राम निषाद, जिला संचालक रामदिल निषाद, टीकू राम निषाद , सुरेश निषाद जिला कार्यकारिणी सदस्य ,

दिलीप निषाद ब्लॉक अध्यक्ष निषाद समाज बेरला ,

नरेंद्र ब्लॉक अध्यक्ष निषाद समाज बेमेतरा

गिरधारी निषाद ब्लॉक अध्यक्ष निषाद समाज साजा,

अशोक निषाद ब्लॉक अध्यक्ष निषाद समाज नवागढ़ सहित जिला के समस्त निषाद समाज के पदाधिकारियों में खुशी का माहौल है

शासन के फैसले एमआर निषाद को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का स्वागत किया और सही निर्णय बताया और साथ ही मछुआरा समुदाय को आरक्षण की मांग को फिर दुहराते हुए मछुआरा समाज को भूपेश सरकार से बहुत उम्मीद है कि उस समाज को आरक्षण जल्द मिलेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button