बिलासपुर

बिलासपुर खनिज की लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्यवाही, रेत,गिट्टी, मुरूम एवं ईंट के अवैध परिवहन पकड़े गये।

बिलासपुर-: अवैध खनिज उत्खनन , परिवहन एवं भंडारण करने वालो के विरुद्ध खनिज विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है दिनांक विगत तीन दिनों में विभाग ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए खनिजों के अवैध परिवहन 11 से अधिक प्रकरण दर्ज किए है जिसमे रेत के अतिरिक्त गिट्टी, मुरम एवं ईंट के अवैध परिवहन के मामले दर्ज किए गए है।
दिनांक 21/06/2021 एवं 22/06/2021 को ग्राम कछार में खनिज रेत का अवैध उत्खनन 2 JCB को लगभग 300 घनमीटर रेत का अवैध उत्खनन करते जप्त किया।


ग्राम बेलसरी, तखतपुर तथा ग्राम मनिकपुर, मस्तुरी में एक-एक प्रकरण अवैध रेत भंडारण का भी दर्ज किया।
उपरोक्त सभी प्रकरणों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर बिलासपुर द्वारा भी अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण करने सभी एस. डी.एम एवं तहसीलदारों को भी निर्देश जारी किया गया है कि वे भी अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले दर्ज कर सीधे न्यायालय कलेक्टर को प्रेषित करें जिससे कि सभी क्षेत्रों में प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button