बलौदा बाजार

प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ 03 व्यक्ति को गिरफ्तार करने में बलौदाबाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बलौदाबाजार : प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ 03 व्यक्ति को गिरफ्तार करने में बलौदाबाजार पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 266/2021 धारा 22 ख एनडीपीएस एक्ट के आरोपीयों को रिमाण्ड में लेकर जेल भेजा गया। जिसमे गोविंद सिह चौहान पिता राजु चौहान उम्र 32 साल साकिन राम सागर तालाब, रिसदा रोड बलौदाबाजार, शैलेंद्र डोंगरे पिता गोरे लाल डोंगरे उम्र 30 साल साकिन केशरवानी भवन के पिछे, भैसापसरा बलौदाबाजार एवं गणेश कुमार यादव पिता नत्थू लाल यादव उम्र 25 साल साकिन राम सागर तालाब पास बलौदाबाजार शामिल है।

बता दे कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बलौदाबाजार में राम सागर तालाब मंदिर के पास गोविंद सिंह चौहान, शैलेंद्र डोंगरे, गणेश कुमार यादव नाम का व्यक्ति बिक्री करने हेतु भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली केप्सूल को अवैध रूप से लेकर आये है और उसे बेचने के लिए अपने पास रखे व ग्राहको की तलाश कर रहे है। जिस पर पुलिस ने औषिधी निरीक्षक किशोर ठाकुर को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की और मौके से तीनो को गिरफ्तार कर लिया। वही उनके कब्जे से एक सफेद रंग के बजारू थैला के अंदर SPAS TRANCAN PLUS की 24 स्ट्रीप कुल 192 नग कैप्सुल, शैलेंद्र डोंगरे के कब्जे एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैले के अंदर SPASMO PROXYVON PLUS की 63 स्ट्रीप कुल 504 नग कैप्सुल औषधि

बिक्री रकम 1500 रूपये, गणेश कुमार यादव के कब्जे से एक सफेद रंग के थैला के अंदर SPASMO PROXYVON PLUS की कुल 54 स्ट्रीक कुल 432 नग कैप्सुल कीमती लगभग 9000 रूपए बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ 22 (ख) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उपनिरीक्षक भीम सोम, प्रआर. मोह. अरशद खान, आरक्षक बलराम निराला, आरक्षक राजेन्द्र साहू, मुकेश तिवारी, हेमंत बंजारे, भागीरथी ढीढी , सूरज बंजारे, विवेक सिंह शामिल रहे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से कमल देवांगन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button