कोतबा


छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी संस्था की कार्यकर्ता बहन सिमरन कौरAVने वैक्सीन टीकाकरण करने से पहले रक्तदान किया ताकि जरूरत मंद के काम आएं

जिला कोरबा


कोरबा
लॉकडाउन में अपने स्लोगन मानवता के पहचान को चरितार्थ करते हैं अब लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक कर रही है ताकि ऑक्सीजन की कमी जिस प्रकार हो रही है वैसे ब्लड बैंकों में रक्त की कमी ना हो छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा किए जा रहे रक्त सेवा से 7 वर्षों में अब तक हजारों मरीजों को रक्त दिला चुके छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों रक्तदान के क्षेत्र में

जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है संस्था का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के सत्कार रक्त की व्यवस्था करानी है संस्था की प्राथमिकता मरीज का टेंडर को रक्तदान करने के लिए जागरूक कराना होता है


कोविड-19 वैक्सीन लगाने से पहले रक्तदान अवश्य करें क्योंकि वैक्सिंग लगने के बाद 56 दिन तक रक्तदान नहीं कर सकते अगर हम रक्तदान नहीं करेंगे सिकलिन थैलेसीमिया के छोटे-छोटे बच्चे जीने हर 15 से 20 दिन ब्लड चढ़ाना जरूरी होता है उनका क्या होगा इसलिए आप सभी से निवेदन है कि वैक्सीन लगवाने से पहले अपना रक्तदान जरूर करें
रक्तदान करें जीवन दान करें


कोरोना योद्धाओं के हौसले को बुलंद करें आओ मिलकर और और बढ़ाते हैं सहयोग समर्पण विश्वास से
जन्मदिन पर स्वंय साथियों ने किया रक्तदान शहर में हो रहे रक्त की कमी और कोविड-19 वैक्सिंग की प्रक्रिया को देखते हुए हमारी संस्था के सेवा रक्त सेवा प्रभारी मैं स्वयं व संस्था के सदस्यों का रक्तदान किया
चलो करें रक्तदान और बनें देश का अभिमान (निस्वार्थ भाव सेवा
श्री रोहित कश्यप)
विनीत
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी
7987905161-8889345883
संवाददाता बोधन चौहान
रक्तदान समिति कोरबा
आओ मिलकर रक्तदान करें
हमने तो किया आप कब करेंगे

लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button