बिलासपुर

व्यापारियों की आड़ में पुलिस पर इल्जाम लगाना विधायक शैलेश को पड़ा भारी।

बुधवारी बाजार व्यापारी संघ ने कहा कि विधायक झूठ बोल रहे है हमने कोई शिकायत नही की ।

विधायक शैलेश पांडेय खुद सोशलडिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे ।

विधायक शैलेश ने कहा था व्यापरियों को पुलिस परेशान कर रही है।

बिलासपुर -: शहर में एक अजीब सी आजकल नेतागिरी होने लगी है इसकी शुरुआत विधायक शैलेश पांडेय ने शुरू की है कि जब भी मौका मिले पुलिस हो या प्रशासन दोनो को कटघरे में खड़ा कर दो कुछ भी इल्जाम लगा दो उसमे कितनी सच्चाई है कि नही उसकी तस्दीक भी नही करते ।
विधायक शैलेश पांडेय इस समय बहुत व्यस्त है उन्हें शहर की बहुत चिंता है रोज कुछ न कुछ घोषणा करना आजकल उनकी आदत बन गई है उस घोषणा पर अमल कब होगा उन्हें खुद नही पता लेकिन घोषणा करना है मतलब करना है क्योंकि उन्हें न्यूज पेपर में फोटो छपवाने का फोबिया जो हो गया है ?

विधायक शैलेश पांडेय जी को शहर के व्यापारियों की ऐसी चिंता है कि लॉक डाउन में वे विगत दिनों बुधवारी बाजार पहुँच गये ओर लॉक डाउन में उन्हें व्यापारी भी मिल गये जबकि बाजार बंद है व्यापारियों को शासन का सख्त निर्देश है कि होम डिलीवरी करना है दुकान खोलना नही दुकान में किसी भी प्रकार के ग्राहकों का प्रवेश निषेध रहेगा इसके बावजूद विधायक जी बुधवारी बाजार व्यापारियों से मिलने चले गए वहां व्यापारियों से मुलाकात तो नही हुई बल्कि वे लोग उन्हें घेर लिए जिन्हें लॉक डाउन में घर पर रहना था उन्होंने विधायक जी से पुलिस की शिकायतें करने लगे कि पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। विधायक को उन्हें घर भेजने की जगह पुलिस की लापरवाही दिखाई देने लगी गृह मंत्री से बात करने तक कि बात करने लगे लेकिन उन्हें समझाता कौन ठहरे विधायक जी लगे भीड़ में पुलिस को कटघरे में खड़ा करने,उसके बाद विधायक जी ने मीडिया को बताया कि पुलिस बुधवारी बाजार के व्यापारियों को परेशान कर रही है जबकि ऐसा कुछ था ही नही जब व्यापारी संघ से मीडिया ने जानना चाहा तो उन्हें उल्टी बात पता चली व्यापारी संघ ने पुलिस का पक्ष लेते हुए कहा कि हमने ऐसी कोई भी शिकायत विधायक शैलेश पांडेय से नही की है वो सरासर गलत बयान बाजी कर रहे है,पुलिस तो बल्कि व्यापारियों का सहयोग कर रही है । अब विधायक ने ऐसा बयान क्यो दिया ये वो ही बता सकते है लेकिन पुलिस और प्रशासन को कटघरे में हमेशा खड़े करना विधायक जी उचित नही है ।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button