जशपुर जिला

कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर बाकी जगह पर कोरोना के मापदंडों का पालन करते मनरेगा के कार्य संचालित होगे
मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है

जशपुरनगर 26 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मनरेगा लंबित और प्रगतिरत कार्य मजदूरों की संख्या ,गोधन न्याय योजना , स्व-सहायता समूह के माध्यम से बनाएं जा रहे खाद आदि के संबंध में जानकारी ली । उन्होंने कहा कि जिस विकास खंड के ग्राम पंचायत को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया।उसको छोड़ करके बाकी ग्रामपंचायत में सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर शासन के मापदंड का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि मनरेगा के लंबित कार्य को 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ मनरेगा के कार्य में मजदूरों की संख्या भी बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान मनरेगा के कार्य को रोका नहीं गया । आनलाइन से वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव , जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी एसडीएम और सभी जनपद सीईओ सीधे जुड़े थे । उन्होंने कहा कि नरवा योजना के तहत डीपीआर तैयार किया गया। और कार्य स्वीकृत हो गया है वहां जल संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य शीघ्र प्रारंभ करें । साथ नरवा प्रोजेक्ट के तहत नया कार्य के डीपाआर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विकास खंड जनपद सीईओ से मनरेगा के कार्य की एक एक करके जानकारी ली । साथ तृतीय चरण के कार्य के लिए प्रस्ताव बना के भेजने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि वन विभाग के अन्तर्गत आवर्ती चराई गोठान के लिए भी प्रस्ताव भेजे ताकि उन गोठान में कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके । गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कृषि अधिकारी से वर्मी कम्पोस्ट खाद और गोठान में बनाए जा रहे वर्मी शेड की जानकारी ली । और कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं । साथ ही गोठान में स्व-सहायता समूह को मल्टी एक्टीविटी में शामिल करने के लिए तेल मिल के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा गया है। ताकि अन्य आदि से जोड़ा जा सके साथ ही जिन गोठान में बिजली की सुविधा दी जा सकती है । वहां व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा गांव के ग्राम पंचायत को 15 वृत की राशि उपलब्ध कराई गई उनमें से आधे राशी का उपयोग गांव के जिन स्कूलों , पंचायत भवन और सामुदायिक भवन में , स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। वहां टेबनल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य अभियंता को ऐसे चिन्हांकित गांव में पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं। शादी समारोह में 10 लोगों को अनुमति देने से पहले उन लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य रूप ले और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति देने के निर्देश दिए

लाइव भारत 36 न्यूज से जशपुर से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button