जशपुर जिला

प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार जशपुर जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विफल और लापरवाह प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल-

जशपुर:-बगिया से अपने निवास के बाहर बैठे प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदेव साय नें कहा कि हम यह धरना छत्तीसगढ़ सरकार को जगाने के लिए कर रहे हैं, जिस तरह से पूरे देश मे कोरोना महामारी का दूसरा दौर आया हुआ है और इस दुसरे दौर में छत्तीसगढ़ जनसंख्या की दृष्टि से संक्रमण के मामले में प्रथम स्थान पर आगया है, परंतु कोरोना की लड़ाई के विरुद्ध में प्रारंभ से ही लापरवाह छत्तीसगढ़ सरकार अब भी व्यवस्था सुधारने, स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करनें, बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने एवं जीवन रक्षक दवाओं और रेमडेसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने एवं संक्रमण की दर को कम करने का कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है, उन्होंने कहा कि हमने लगातार मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को बेहतर कदम उठाने, जगाने का प्रयास किया, मुख्य सचिव से मुलाक़ात कर व्यवस्था बेहतर करने प्रयास किया परंतु हम पर राजनीति का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस पार्टी मुँह छुपाती रही, आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल महोदया के माध्यम से भी सरकार को जगाने प्रदेश सरकार के समक्ष जनहित में निर्णय की मांग रखी परंतु छत्तीसगढ़ सरकार और सरकार के मुखिया असंवेदनशील हो चुके हैं,


धरने पे बैठे पूर्व निगम अध्यक्ष एवं बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी नें कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि प्रदेश सरकार नें ना तो बीते एक वर्षों में कोई सबक लेते हुए कोई एहतियातन इंतेज़ाम बेहतर करने के कदम उठाए और ना ही वर्तमान भयावह स्थिति से निपटने कोई प्रयास करती नज़र आ रही है, ऑक्सीजन के पर्याप्त उत्पादक राज्य होने के बाद भी ऑक्सीजन की कमी से मौतें हो रही है।
अपने निवास मुंडाडीह में धरने पे बैठी रायगढ़ लोकसभा की सांसद श्रीमती गोमती साय नें कहा कि कोरोना के वर्तमान हालात में राज्य की भुपेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है, सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए केंद्र पर अनर्गल आरोप लगा रही है, उन्होंने कहा कि जहां तक केंद्र का सवाल है तो केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले एक साल में कोरोना से लड़ने अनेक कदम उठाये हैं, देश मे पीपीई किट निर्माण,जांच किट निर्माण हो या वेंटिलेटर का निर्माण हो सब मे अभूतपूर्व कार्य किये हैं, कोरोना के लिए वैक्सिन का निर्माण कर देश ने अकल्पनीय कार्य कर दिखाया है, केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को 200 वेंटिलेटर, जांच किट सहित 60 लाख डोज़ वेक्सिन मुफ्त में दिए गए,पिछले लॉकडाउन में राज्य के गरीब जनता को अतिरिक्त अनाज, गैस सिलिंडर,जनधन खाते में 500 रु. सहायता राशि भी दी, और अभी भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योनान्तर्गत दो माह का राशन निःशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है


धरने पर बैठे प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार की अदूरदर्शि निर्णय के चलते इस समय कोरोना के स्थिति राज्य में विस्फोटक है, आवश्यक इंजेक्शन की कालाबाजारी सरकार के नाक के नीचे हो रहा है, सरकार के घपलेबाजी, आपसी द्वंद , और अकर्मण्यता का खामियाजा यहाँ की जनता को भोगना पड़ रहा है, आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता धरना के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि राज्य सरकार तत्काल चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करे अन्यथा गद्दी छोड़े।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए फैज़ान सरवर खान नें बताया कि आज इस प्रदेश व्यापी सांकेतिक धरना में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, सांसद गोमती साय, बिलासपुर संभाग संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, प्रदेश मंत्री भाजपा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नरेश नंदे, एवं जिला भाजपा के पदाधिकारी,जिले के सभी मण्डलों में मंडल के अध्यक्ष-महामंत्री, समस्त मोर्चों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने अपने घरों के बाहर 2 बजे से 5 बजे तक covid-19 के नियमों पालन करते हुए धरने पे बैठे।

संतोष कुमार शर्मा के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button