कोरबा

कनौजिया कलार समाज ने कन्या रत्न प्राप्ति महिला दिवस होली मिलन समारोह दीपका क्षेत्र के 60महिलाओ का किया गया सम्मानित

लाइव भारत 36न्यूज से कोरबा से बोधन चौहान की रिपोर्ट

प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया कलार) समाज, दीपका इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह मनाया गया|

जिला कोरबा दीपका | दीपका क्षेत्र के स्वजातीय बंधुओं द्वारा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाज की महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से एक समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही स्नेह और उमंग के रंगीले पर्व होली उत्सव के साथ मस्ती के माहौल में यह समारोह सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित स्वजन, वरिष्ठ जन, और माताएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का प्रारंभ समाज की वरिष्ठ महिलाओं द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ, जिसमें श्रीमती अन्नपूर्णा कौशिक, श्रीमती नर्मदा देवी महतो ,श्रीमती शीला जायसवाल, श्रीमती भुवनेश्वरी महतो, श्रीमती संतोषी जायसवाल श्रीमती लक्ष्मी कश्यप के साथ ही लगभग 50 महिलाओं की भागीदारी रही। इसके पश्चात समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु के पूजन अर्चन में समाज के उपस्थित सभी वरिष्ठ, विशिष्ट पुरुष सदस्यों की भागीदारी रही जिनमें श्री अमरनाथ कौशिक सकरेली, श्री रामनारायण जायसवाल, श्री शिव जायसवाल,श्री रामकेवल महतो, श्री चंद्रभूषण महतो, श्री रूप नारायण जायसवाल,श्री प्रदीप जायसवाल, श्री नरेंद्र जायसवाल,श्री भागीरथी जायसवाल,श्री दिलीप कौशिक, श्री भरत जायसवाल जी के साथ ही बड़ी संख्या में सामाजिक जन मंच पर उपस्थित रहे। इसके पश्चात श्रीमती लक्ष्मी कश्यप, श्रीमती आरती महतो, श्रीमती सावित्री जायसवाल,श्रीमती सविता जायसवाल, श्रीमती वीणा जायसवाल,श्रीमती खोमयन्ती जायसवाल द्वारा मधुर स्वर में सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना समाज के पूर्व महासचिव श्री मनोज महतो जी ने रखी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण समाज की महत्त्वपूर्ण योजना ' कन्या रत्न प्राप्ति सम्मान' कार्यक्रम रहा, जिसके अंतर्गत विगत वर्ष में जन्मी छः बेटियों को उनके माता- पिता सहित मंच पर सम्मानित किया गया, इस विषय में क्षेत्रीय सचिव श्री पुखराज महतो ने विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और बताया की यह हमारे समाज की नवीन और अनूठी पहल है जिससे हम हमारी बच्चियों को सम्मान देकर उनके लिए समाज और देश में और बेहतर और उज्ज्वल वातावरण निर्मित कर सकें। तत्पश्चात अतिथि रूप में उपस्थित समाज के वर्तमान सचिव श्री महेंद्र कश्यप ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा में कहा कि इस तरह के आयोजन से परस्पर प्रेम और सहयोग बढ़ता है, अतः ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना आवश्यक है। साथ ही दीपका वासियों को ऐसे सफल आयोजन हेतु बधाइयाँ भी दी। महिलाओं की एकजुटता और आगे बढ़ने की ललक को प्रोत्साहित करते हुए श्रीमती लक्ष्मी कश्यप ने उपस्थित महिलाओं से संगठित बने रहने का आह्वान किया। श्रीमती वीणा जायसवाल ने कहा वर्तमान व्यस्त जीवन में ऐसे अयोजनों में ही सामाजिक जनों से मुलाकात हो पाती है, इसलिए ऐसे आयोजन होते रहें। इस आयोजन में मनोरंजन हेतु कुछ खेल गतिविधियाँ भी रखी गई थीं, जिसमें महिलाओं, पुरूषों और बच्चों के लिए अलग-अलग, कुर्सी दौड़ श्रीमती सावित्री जायसवाल, श्रीमती वीणा जायसवाल, श्रीमती उर्मिला जायसवाल, श्रीमती लक्ष्मी कश्यप के संचालन में रखा गया, महिलाओं के लिए चप्पल निकालो प्रतियोगिता श्रीमती भुवनेश्वरी जायसवाल ने संचालित की और अंत में श्री प्रशांत महतो एवं श्रीमती आरती महतो के मधुर संचालन में महिलाओं के विरुद्ध पुरुषों की अंताक्षरी प्रतियोगिता का मोहक कार्यक्रम रखा गया था। सभी प्रतियोगिताओं के सफलता पूर्वक संपन्न होने के पश्चात होली मिलन का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया, गले मिलकर परस्पर प्रेम का परिचय दिया और डी जे संगीत की धुन पर देर तक सपरिवार थिरकते रहे। कार्यक्रम में श्री भरत जायसवाल सिवनी, श्री संतोष जायसवाल तरदा, श्री झाडूराम जायसवाल, श्री विजय जायसवाल, श्री अशोक कश्यप, श्री दीपक जायसवाल, श्री घनश्याम कश्यप, श्री कृष्ण कुमार चौधरी,श्रीमती तारामणी जायसवाल, श्रीमती धनेश्वरी जायसवाल, श्रीमती रूपा जायसवाल, श्रीमती लिपाक्षी महतो, श्रीमती कनकलता जायसवाल आदि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उपस्थित नारी शक्ति का समुचित सम्मान किया गया तथा सभी को भेंट भी दी गयी|

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन समाज के पूर्व सचिव श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने व्यक्त किया और कहा, हमें साथ मिलकर समाज को काफ़ी ऊँचाइयों तक लेकर जाना है। पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती भुवनेश्वरी जायसवाल,सदस्य महिला प्रकोष्ठ ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button