ताजा तरीन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में टेमरी में हुआ महिला जन जागरूकता शिविर का आयोजन

सरायपाली : तालुका विधिक प्राधिकरण सरायपाली छत्तीसगढ़ चौहान सेना और बलौदा चौकी के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत टेमरी बलौदा में महिला दिवस के उपलक्ष्य में जनजागरूकता शिविर और महिलाओं के लिए विविध खेल का आयोजन किया गया जिसमे सरायपाली न्यायालय से माननीय एडीजे मैडम माननीय शोभना कोस्टा जी उपस्थित हुई और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया
महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिलाओं का खेल कूद का आयोजन किया गया तथा विजेता महिलाओं को छत्तीसगढ़ चौहान की ओर पुरस्कृत भी किया गया ।

कुर्सी दौड़ में 100 में दौड़ और रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। माननीय शोभना कोष्टा जी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी को अपराध से डरना नहीं है उससे डट कर मुकाबला करना है। कोष्टा मैडम जी ने महिलाओं को डोमिस्ट्रिक्ट वाईलेंस दहेज प्रताड़ना टोनही प्रताड़ना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया
छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद जी ने कहा की शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है शिक्षित व्यक्ति ही अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहता है इसलिए महिला शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए जिस समाज की महिला शिक्षित है उसका विकाश होना निश्चित ही तय है।
चौकी प्रभारी अनिल पालेश्वेर जी ने अभिव्यक्ति ऐप एटीएम फ्रॉड की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चौहान सेना लीगल टीम के अध्यक्ष शशिकांत जी ने ग्राम की महिलाओं को समस्या ओ से डटकर मुकाबला करने को कहा आज के इस कार्यक्रम में ग्राम टेमरी की जयंती कुमार तोषामती तांडी कल्याणी बरिहा मीरा बाई सुनीता कुमार और ग्राम की स्वसहायता समूह की महिलाओं से सक्रियता से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया|

आज के कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उदयलाल चौहान प्रदेश महासचिव रूपलाल नंद देवराज बारीक ग्राम पंचायत टेमरी सरपंच खिरकुमारी पुरषोत्तम पोर्ते सबीन सागर खिरसागर नायक केंवरा चौहान कैलाशो चौहान कुसुम कोटक राकेश मिश्रा जी चौकी से अग्नि प्रधान प्रधान आरक्षक महिला सेल प्रभारी सरोज टेकाम आरक्षक सुभाष यादव और स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 5 सक्रिय महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमे जयंती कुमार तोषमति कुमार कल्याणी बड़ी मीरा बाई सुनीता सिदार को सम्मानित किया गया ।
आरक्षक सरोज टेकाम को कोष्टा मैडम जी द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद के द्वारा किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत टेमरी के सरपंच और ग्रामीण जनों का और समस्त महिला संगठनों का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button