Wednesday, March 22, 2023
Google search engine

चिराईपानी में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में वृहद श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

रायगढ़ / 28.01.2023 ग्राम चिराईपानी में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में समस्त ग्रामवासी श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का रसपान कर रहे है और प्रथम दिवस सुकदेव प्राकट्य गोकण उपाख्यान भागवत महतमन्या का रसपान किये और कथा वाचक किशोरी तन्नु पंडा जी (खोखसीपाली सारंगढ़) के मुखवृद से किशोरी पंडा जी ने बताये की मनुष्य जीवन का परम लक्ष्य है श्री कृष्ण की भक्ती प्राप्ति और केवल भागवत श्रवण से ही प्राप्त हो सकती हैं। जिसमे काफी भीड़ में भक्त भागवत कथा रसपान कर रहे है जिनमे कथा में मुख्य यजमानश्री नटराज डनसेना ,श्रीमती नम्रता डनसेना एवं शिवा डनसेना , श्रीमती अरुणा डनसेना और गांव के सभी भक्त वृन्द सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों जयकुमार डनसेना,अर्जुन,डमरू पंडा,सुभम डनसेना,नीरज,राजा डनसेना,बूटी यादव, उदयचंद ,राम सिंह राठिया एवम अन्य सदस्यों एवं समस्त ग्रामवासी थे औऱ यज्ञचार्य तरुण पंडा जी संगीतकार राजेश चौहान सभी भक्ति के रस में सरोवर कर रहे हैं।।
रिपोर्टर देवचरण भगत

Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ, ग्राम लोखंडी में हुआ आयोजन

लोखंडी के हितग्राही सुनील सिंह के 4.5 एकड़ भूमि में सागौन के 1060 पौधे का किया जाएगा रोपण योजना के तहत जिले के कुल 591...

Recent Comments