Wednesday, March 22, 2023
Google search engine

ग्राम पंचायत बड़े पाडरमुड़ा के सचिव यामिनी धिरहे ऊपर लगा आरोप निराधार है 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया गया तिंरगा

नवीन जिला सक्ति मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़ेपाडरमुड़ा में पदस्थ पंचायत सचिव यामिनी धिरहे ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से सभी ग्राम के गणमान्य लोगो की उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराया गया है तथा सरपंच पति और उपसरपंच द्वारा लगातार। मुझे प्रताड़ित किया जाता हैं तथा बार बार फोन लगाकर उल्टा उल्टा दबाव बनाया जाता है जिससे मुझे आहत महसूस होती है मैं सही समय में पंचायत भवन जाता हू खोलता हू तथा अपने मुख्यालय आवास में हमेशा रहता हु आम लोगों की हर समस्या को समय पर समाधान करता हु पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सचिव के कार्य से सभी खुशी व्यक्त किए है।

Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ, ग्राम लोखंडी में हुआ आयोजन

लोखंडी के हितग्राही सुनील सिंह के 4.5 एकड़ भूमि में सागौन के 1060 पौधे का किया जाएगा रोपण योजना के तहत जिले के कुल 591...

Recent Comments