जिला बलौदाबाजार के लवन तहशील क्षेत्र के गांव गांव में 74 वां गणतंत्र दिवस का महापर्व अति उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों व संस्थानों में झंडा फहराया गया। सुबह की बेला में ध्वजारोहण के पहले स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों की उपस्थिति में प्रभात फेरी निकाली गई जो कि गलियों से प्रमुख रास्ते होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची जहां राष्ट्रगितो के साथ गांवो के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विदित हो कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा रखा है, जिसके चलते गणतंत्र दिवस का महापर्व सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।
वहीं पर आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के ग्राम पंचायत भवन पूर्व माध्यमिक शाला और प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम पंचायत के सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा प्राथमिक शाला में पूर्व सरपंच डॉक्टर कृतराम वर्मा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में सोसायटी अध्यक्ष रूपचंद मनहरे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह बरदा मे सरपंच अनिल कुमार खुटे कोहरौद में कांति श्रीराम रजक जुड़ा में श्यामलाल घृतलहरे गिंदोला में घनाराम पटेल सरखोर मे जगरी बाई कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि गीता राम कुर्रे कोलिहा में कामिनी वर्मा कुम्हारी में कल्याणी पैकरा कैलाशगढ़ में महासिंग यादव धाराशिव में बंशी लाल चेलक पैजनी मे हलधर वर्मा सरकीपार में रेणुका जांगड़े रवान में विजय वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मुंडा सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा सचिव सरोजनी पैकरा प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक समिति प्रबंधक शेखर साहू कंप्यूटर ऑपरेटर बिंदेश्वरी सेन परमेश्वर साहू उमाशंकर वर्मा पितांबर रजक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रभा निषाद ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक राजेश कांशी ए एन एम निशा साहू मितानिन संतोषी वर्मा सरोजनी विश्वकर्मा प्रधान पाठक ममता चौहान अंजू साहू महेश्वर रजक अशोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे