बलौदा बाजार

करदा में आयोजित श्री नवधा रामायण में शामिलहुई कसडोल विधायक

लवन कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू जिला बलौदाबाजार के लवन चौकी अन्तर्गत ग्राम करदा में आयोजित नौ-दिवसीय श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रभु श्रीरामचंद्र जी की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।कार्यक्रम के अंतिम दिवस मानस मंडली की रामायण गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया जिसमें दूर-दूर से आये मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी जिन्हें आयोजक समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोतागण को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि नवधा रामायण के आयोजन से लोगों में परिवर्तन आता है, उनका मन पवित्र होता है और चरित्र में सुधार होता है। रामायण से एक व्यक्ति के पिता, पुत्र, भाई व पति के रूप में चरित्रवान बनने की सीख मिलती है।हमे प्रभु श्रीरामचंद्र जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार भी सत्य के मार्ग व अध्यात्म के मार्ग में चलकर जनभावनाओं के अनुरूप सर्वजन हितार्थ विकास के कार्य कर रही है जिससे हमारे प्रदेश में प्रत्येक वर्ग गांव गरीब किसान, महिलाएं, विद्यार्थी, कर्मचारी सभी खुश हैं, जनता खुशहाल है।
कार्यक्रम में देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य, महेश कुमार साहू सरपंच, मुरारी साहू अध्यक्ष गौठान समिति एवं रामायण समिति, देवा पटेल, नारायण मांझी, कली मुल्ला अंसारी, घनश्याम वर्मा, फूल साय साहू, आजु राम साहू, रामाधार बघेल, छोटेलाल चौहान, अजिता राम साहू, जय सिंह पैकरा, बिसाहू पैकरा, कालीचरण साहू, संतराम यादव, बिहारीलाल यादव, उत्तम सिंह पैकरा, श्याम लाल कैवर्त्य, धनीराम चौहान, शत्रुहन विश्वकर्मा, राजेश पैकरा एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button