लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे
जिला सक्ति थाना प्रभारी मालखरौदा ने बताया किमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार कि दिनांक 06.12.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिंघरा में एक व्यक्ति मोटर सायकल एच एफ डिलक्स हिरो कम्पनी का कीमती 45,000 रुपये को छिपाकर रखा है सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किये जो आरोपी दिलचंद चौहान पिता नकूल चौहान उम्र 27 वर्ष साकिन ओडेकेरा थाना डभरा के मेमोरण्डम पर आरोपी द्वारा चोरी की मोटर सायकल होना स्वीकार किया जिस पर आरोपी के विरुध्द ईश्तगाशा क. 05/2022 धारा 41 (1-4) / जा. फ़ौ. / 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम. आर. आहिरे (भा.पु. से.) श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम मालखरौदा के द्वारा ग्राम सिंघरा मे दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी दिलचंद चौहान पिता नकूल चौहान उम्र 27 वर्ष साकिन ओड़ेकेरा थाना डभरा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 06.12.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत उप निरी. सउनि जन्मजेय वर्मा व थाना स्टॉफ की सराहनीय योगदान रहा।