Wednesday, March 22, 2023
Google search engine

35 लीटर महुआ शराब के साथ अलग अलग मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

जिला शक्ती थाना हसौद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम०आर० अहीरे (भा.पु.से), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह (रा पु से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय चन्द्रपुर /डभरा श्री बी. एस. खुटिया सर के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब नियंत्रण एवं कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था उनके मार्गदर्शन में आज दिनांक 03.12.2022 को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी 01 विनोद आजाद पिता असली आजाद उम्र 26 साल साकिन देवरघटा के कब्जे से अवैध कच्ची मुहआ शराब 20 लीटर एवं आरोपी

02. सरजू आजाद पिता असली आजाद उम्र 19 साल साकिन देवरघटा थाना हसौद जिला सक्ती छग के कब्जे से अवैध कच्ची मुहआ शराब 15 लीटर कुल जुमला 35 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया है

। जिस पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 03.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि लखपति प्रधान, आर० मिरीश साहू, घनश्याम टण्डन, शिवगोपाल रात्रे मनोज कोसले, घनश्याम पाण्डेय, जयपाल कंवर प्रमोद सोनंत, रणजीत जांगड़े का विशेष योगदान रहा है।

Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ, ग्राम लोखंडी में हुआ आयोजन

लोखंडी के हितग्राही सुनील सिंह के 4.5 एकड़ भूमि में सागौन के 1060 पौधे का किया जाएगा रोपण योजना के तहत जिले के कुल 591...

Recent Comments