Wednesday, March 22, 2023
Google search engine

आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे

  • मालखरौदा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में मुख्य आरोपी राहूल साहू को तत्काल किया गिरफ्तार
  • जिला सक्ति थाना प्रभारी मालखरौदा ने बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक रामभरोस केंवट साकिन भेडीकोना थाना मालखरौदा की रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में मर्ग क्रमांक 58/22 धारा 174 जाफौ दिनांक 04.11.2022 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया, जांच के दौरान मृतक धीरज केंवट के वारिशानों का कथन लिया गया मृतक धीरज केंवट के द्वारा नौकरी हेतु पैसा दिया गया था नौकरी नहीं लगने से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया। संपूर्ण मर्ग जांच पर से मृतक धीरज केंवट, मुकेश तथा दामोदर उर्फ गोलू साहू द्वारा नौकरी हेतु रकम को राहूल साहू के माध्यम से सरोज को दिया गया है जिस पर मृतक धीरज केंवट को मुकेश तथा दामोदर उर्फ गोलू साहू आये दिन रकम की मांग को प्रताडित करते रहते थे तथा राहूल साहू के माध्यम से सरोज को नौकरी के लिए दिये गये रकम को वापस नहीं करने से परेशान होकर ग्राम भेडीकोना के स्कूल पीछे कौहा पेड़ में दिनांक 04.11.2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या करना जांच पर पाया गया, जो धारा 306,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से आज दिनांक 21.11.2022 को मर्ग जांच पर से अपराध क्रमांक 324/22 पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से हालात की जानकारी *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम. आर. आहिरे (भा.पु.से.) श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के निर्देशन पर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ती मो. तसलीम आरिफ* के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम मालखरौदा के द्वारा आरोपी 01- दामोदर उफर् गोलू साहू पिता कौशल साहू उम्र 21 साल साकिन धमनी थाना हसौद एवं 02- मुकेश कुमार साहू पिता पुनीराम उम्र 23 साल साकिन भेडीकोना थाना मालखरौदा को दिनांक 21.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा प्रकरण के *मुख्य आरोपी राहूल साहू पिता सुकलाल उम्र 22 साल साकिन भेडीकोना थाना मालखरौदा* को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 23.11.2022 को गिरफ्तार किया कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, आर. राजू खुंटे, डमरू गबेल व थाना स्टॉफ की सराहनीय योगदान रहा।

Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ, ग्राम लोखंडी में हुआ आयोजन

लोखंडी के हितग्राही सुनील सिंह के 4.5 एकड़ भूमि में सागौन के 1060 पौधे का किया जाएगा रोपण योजना के तहत जिले के कुल 591...

Recent Comments