Wednesday, March 22, 2023
Google search engine

ग्राम पंचायत गोपालपुर में मितानिन दिवस मनाया गया एवं मितानिनों को किया गया सम्मान

लाइव भारत 36न्यूज़ से मनोज चौहान की रिपोर्ट

जिला रायगढ़ खरसिया जनपद अंर्तगत ग्आज दिनांक 23-11-2022 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत गोपालपुर में सरस्वती माता जी के पूजा अर्चना करने के बाद सभी मितानीन दीदीयों द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मितानीन दिवस मनाया गया ।
इस कार्यक्रम का संचालन राजकुमार निषाद (अध्यक्ष, वन अधिकार सुरक्षा समिति) द्वारा किया गया । इस मितानीन दिवस में ग्राम के सरपंच श्रीमती हेमलता यादव पति श्री हरि (सोनू) यादव जी के उद्बोधन के पश्चात सभी मितानीन, एमटी, बीसी को उपहार स्वरूप श्रीफल एवं साड़ियां प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम सभा में श्री विजय (पप्पू) सिदार (गोठान अध्यक्ष), मितानीन – श्रीमती तेजमती निषाद, सुमति महार, वीणा उराँव, गोमती सिदार, मंजू नायक, गंधरवी सिदार, जयंती सिदार (एमटी), राजकुमारी यादव (बीसी), शारदा सिदार (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), त्रिवेणी सिदार (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) एवं ग्राम पंचायत गोपालपुर के समस्त नारी शक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ, ग्राम लोखंडी में हुआ आयोजन

लोखंडी के हितग्राही सुनील सिंह के 4.5 एकड़ भूमि में सागौन के 1060 पौधे का किया जाएगा रोपण योजना के तहत जिले के कुल 591...

Recent Comments