विश्वजीत बेहरा ने बताया कि पदभार पश्चात CM श्री भूपेश बघेल जी से जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सभी पदाधिकारी आशीर्वाद लिये ।
आदरणीय श्री रवींद्र चौबे जी(कृषि मंत्री छग शासन), आदरणीय श्री गिरीश देवांगन जी(अध्यक्ष खनिज विकास निगम)आदरणीय श्री रामगोपाल अग्रवाल जी(अध्यक्ष नान),आदरणीय श्री सुरेंद्र शर्मा जी(अध्यक्ष कृषक कल्याण),श्री रामकुमार यादव जी(विधायक चंद्रपुर),श्री ज्ञानेश शर्मा(अध्यक्ष योग आयोग), श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी जी (अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम),श्री राम गिडलानी जी (अध्यक्ष सिंधी अकादमी), श्री महेंद्र छाबड़ा जी(अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग) ,श्री विद्याभूषण शुक्ला जी अध्यक्ष और बोर्ड के सभी सम्मानीय सदस्यगण औऱ सैकड़ो साथियों के गरिमामय उपस्थित में छग जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर महासमुंद जिले के ऊर्जावान नेता आलोक चन्द्राकर विधिवत पदभार ग्रहण किये !!
पदभार में महासमुंद से राजेंद्र चन्द्राकर जी,श्रीमती लक्ष्मी देवांगन जी,श्री मति माया पांडे जी,लीलाकांत पटेल व टीम ,खरोरा से श्री गोपी देवांगन जी,श्री चंद्रहास पांडे जी,देवभोग से श्री सुखचंद बेसरा एवं साथीगण,बिन्द्रानवागढ़ से श्री हरीश देवांगन व साथीगण,राजिम से श्री भुनेश्वर सिन्हा व साथीगण कुरूद/धमतरी से श्री नीलम चन्द्राकर,कृष्ण कुमार मरकाम,श्री नीलमणी चन्द्राकर,राजेंद्र साहू व साथीगण,बस्तर से यश,राजेश,दीनू राठी व साथीगण, राजनांदगांव से श्री रूपेश दुबे व साथीगण,खैरागढ़ छुईखदान गंडई से श्री संजीव दुबे,श्री देवराज किशोरदास, श्री अमित महोबिया व साथीगण, अकलतरा से श्री प्रशांत शर्मा,श्री संदीप यादव व साथीगण, बिलासपुर से दिनेश भाई व साथीगण, रायपुर राजधानी से विमल साहू, टँकधर दीप,प्रदीप जगत व साथीगण,सरगुजा से राजू राजवाड़े,ललित पटेल व साथीगण, मानपुर मोहला से तरुण सिन्हा एवं साथीगण, कोरबा से आशीष व साथीगण,मनेंद्रगढ़ से विक्की गुप्ता व साथीगण,पेंड्रा मरवाही से हररू भाई व साथीगण,दुर्ग भिलाई से श्री चंद्रहास देवांगन,मनीष चन्द्राकर, विक्रम चन्द्राकर व साथीगण, महासमुंद जिले और बलौदाबाजार/भाटापारा जिले से सैकड़ो साथीगण पहुँचे थे!!
लोचन चौधरी की रिपोर्ट…