Wednesday, March 22, 2023
Google search engine

घर अंदर घुसकर बालिका के साथ छेडछाड करने वाले 06 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी नवीन पटेल कर रहे हैं लगातार कार्यवाही

लाइव भारत 36न्यूज़ जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

जिला सक्ति थाना हसौद प्रभारी ने बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 17/05/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 17.05.2022 को मैं अपने घर में अकेली थी तभी करीबन 10/00 बजे सुबह ग्राम भातमाहुल का सोनू जायसवाल घर के पीछे बाड़ी तरफ से घर में घुसकर मेरी बेईज्जती करने की बुरी नियत से मेरे साथ छेडखानी कर गुप्तांग को कपड़े के उपर से छूने लगा तथा ग्राम भातमाहुल के उसके साथी सोनू नायक भी सहयोग कर रहा था कि लिखित आवेदन पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध थाना हसौद में धारा 452,354,34 भादवि 08 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामला महिला एवं बच्चो संबंधी होने से मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम०आर० अहीरे (भ. पु .से .)श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय चन्द्रपुर / डभरा श्री बी. एस. खुटिया के द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 21.11.2022 को आरोपी कौशल प्रसाद जायसवाल उर्फ सोनू जायसवाल पिता कृष्ण कुमार जायसवाल उम्र 23 साल साकिन मातमाहुल थाना हसौद जिला सक्ती (छ0ग0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल आर0 मिरीश साहू अरूण चन्द्रा, घनश्याम टण्डन का विशेष योगदान रहा है।

Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ, ग्राम लोखंडी में हुआ आयोजन

लोखंडी के हितग्राही सुनील सिंह के 4.5 एकड़ भूमि में सागौन के 1060 पौधे का किया जाएगा रोपण योजना के तहत जिले के कुल 591...

Recent Comments