शक्ति

05 लड़कों सहित लॉज संचालकों हुए गिरफ्तार

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

थाना हसौद में जब से नवीन पटेल आया है तब से आरोपियों में मचा तांडव लगातार कर रहे है कार्यवाही

जिला – सक्ती थाना- हसौद थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 19 /11 /2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि साहू लॉज हसौद में लॉज संचालक गुलाबचंद साहू एवं पुरुषोत्तम साहू के द्वारा अपने-अपने लॉज में कुछ लड़के लड़कियों को अवैध तरीके से रूम उपलब्ध करा रहा है । सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम. आर. अहिरे ( भा.पु.से )श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय चंद्रपुर /डभरा श्री बी .एस खूंटिया को अवगत कराया गया उनके द्वारा सूचना तस्दीक कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 19.11.2022 को गवाही को साथ साथ लेकर साहू लॉज हसौद पहुंचे लॉज संचालक गुलाबचंद साहू एवं पुरुषोत्तम साहू की उपस्थिति में लॉज को चेक करने पर दोनों लॉजो में 1.सुशील दास मानिकपुरी पिता निर्मलदास मानिकपुरी उम्र 21 साल साकिन गेरवानी थाना भटगांव 2.राजेंद्र साहू पिता लच्छी राम साहू उम्र 19 साल साकिन लवन थाना लवन 3.राजेश कर्ष पिता अवधराम कर्ष उम्र 25 साल साकिन कनकपुर थाना बम्हनीडीह 4. लाल कृष्ण जाटवर पिता परसराम उम्र 42 साल साकिन पीपरदुल थाना सरसीवा 5.अनिल आदित्य पिता चंदराम आदित्य उम्र 29 साल साकिन शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)मिले तथा उनके साथ 05 लड़कियां भी उपस्थित मिले जिन्हें वहां उपस्थित होने का कारण पूछने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देते हुये सही कारण नहीं बताए एवं लॉज संचालक गुलाबचंद साहू एवं पुरुषोत्तम साहू तथा उक्त पांचो लड़कों के द्वारा पुलिस के साथ आये गवाह को पुलिस को अपने साथ लाए हो बोलकर उनको उग्र होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने हेतु उतारू हो गए तब लॉज संचालक गुलाबचंद साहू एवं पुरुषोत्तम साहू तथा सुशील दास मानिकपुरी ,राजेंद्र साहू ,राजेश कर्ष, लाल कृष्ण जाटवर व अनिलआदित्य को संज्ञेय अपराध का घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना हसौद पुलिस के द्वारा धारा 151 जा. फौ.के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। तथा उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल ,सउनि लखपति प्रधान आर.अरुण चंद्रा, जयपाल कंवर,मिरिश साहू , बृजमोहन नेताम ,सहदेव यादव, अरुण चंद्रा का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button