लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे
जिला सक्ति श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम०आर० अहीरे (भा.पु.से). श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह (रा पु से) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय चन्द्रपुर / डमरा श्री बी एस खुटिया सर के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब ब्रिकी करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था उनके मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/11/22 को जरिए मुखबीर सूचना पर ग्राम पुरेनातेली में संजय कुमार जायसवाल अपने घर में हाथ भट्टी महुआ शराब रखने की सूचना पर संजय कुमार जयसवाल के घर दबिश दिया गया जो मकान एवं बाड़ी की तलाशी लिए जाने पर बाड़ी में हाथ भट्टी महुआ शराब अवैध रूप से छुपाकर रखा हुआ था जो आरोपी संजय कुमार जयसवाल के कब्जे से 40 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही की गई एवं आरोपी संजय को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।