लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट
जिला सक्ती श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम०आर० अहीरे (भा.पु.से). श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह (रा पु से) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय चन्द्रपुर / डमरा श्री बी एस खुटिया सर के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था उनके मार्गदर्शन में आज दिनांक 16.11.2022 थाना हसौद को मुखबीर सूचना पर प्राप्त हुआ की ग्राम गिरौनी सर्वजनिक स्थल पर जुआडियान 1 बलराम टण्डन पिता तीजराम टण्डन उम्र 32 साल साकिन नरियरा 2 मुनेश्वर सुटे पिता गदलाराम खुटे उम्र 32 साल साकिन बरदुली थाना जैजैपुर 3 सीताराम खुटे पिता जनीराम खुटे उम्र 33 साल साकिन मिरौनी थाना हसौद 4 जनीराम खुटे पिता नेगीराम खुटे उम्र 55 साल साकिन मिरौनी थाना हसीद जिला सक्ती के द्वारा तास के 52 पत्ती से रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे उक्त जुआडियान के कब्जे से जुआ नगदी रकम 10100रू एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। उक्त की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल प्र०आर० पुरनलाल कैवर्त, आर0 मीरीश साहू, बृजमोहन नेताम, मनोज कोशले, अरूण चन्द्रा का विशेष योगदान रहा है।