Wednesday, March 22, 2023
Google search engine

पूर्व में किए गए 110 लीटर महुआ शराब की फरार आरोपी गिरफ्तार…

आज दिनांक 04. 11 .2022 को आबकारी वृत्त सरायपाली अंतर्गत फरार आरोपी कीर्ति लाल यादव ,पिता – पंचराम यादव, उम्र 34 वर्ष ,जाति-राऊत ,निवासी ग्राम-बहेरापाली,थाना-सरायपाली,
जिला -महासमुंद से पूर्व में उक्त आरोपी के कब्जे से 90 लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुवा शराब और 1200 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया गया था एक अन्य फरार आरोपी ग्राम – पलसापाली, थाना -सिन्घोडा, निवासी नीलसागर जोल्हे,पिता – ठुलूराम जोल्हे , के कब्जे से पूर्व मे 20 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब और 1600 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया गया था उक्त दोनो फरार आरोपीयो के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(च),34(2) ,59 (क) के तहत गैरजमानती अपराध दर्ज करके उक्त दोनो आरोपियों की खोजबीन व पता साजी की जा रही थी जिन्हे आज विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर जेल दाख़िल किया गया है

आबकारी उप निरीक्षक वृत्त सरायपाली प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज ,आबकारी आरक्षक राज किशोर पांडेय और नगर सैनिक अर्जुन पटेल और नेत्रो अजगर एवं वाहन चालक रोहित साहू का उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान रहा है

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ, ग्राम लोखंडी में हुआ आयोजन

लोखंडी के हितग्राही सुनील सिंह के 4.5 एकड़ भूमि में सागौन के 1060 पौधे का किया जाएगा रोपण योजना के तहत जिले के कुल 591...

Recent Comments