रायगढ़

ब्लॉक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन कन्या शाला गोढ़ी तमनार में किया गया।

तमनार ब्लॉक के गोढ़ी कन्या शाला में ब्लॉक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 संकुलों के छात्रों ने भाग लिया| कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मुकुंदमुरारी पटनायक रहे| कार्यक्रम की शुरवात सरस्वती माता की पूजा अर्चन कर की गई| ब्लॉक भर के 24 संकुलों से प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छात्र पहुंचे हुए थे, जिन्होंने कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर मॉडल बनाया था, कार्यक्रम के संचालन कर रहे बसंत साहु ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा की खोज करना एवं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है| शून्य निवेश एवं कम लागत पर सहायक शिक्षण सामाग्री निर्माण करना , रिसायकलिंग कर ,अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी सामाग्री निर्माण करना ।विद्यार्थियों में सृजनात्मक शक्ति का निर्माण करना।
मुख्य अतिथि मुकुंदमुरारी पटनायक ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में पुस्तकिय ज्ञान के अलावा सृजनात्मक ज्ञान की वृद्धि होती है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी फागुलाल सिदार ने कहा कि इससे पूर्व यह आयोजन संकुल स्तर पर की गई थी और अब संकुल के बाद ब्लॉक स्तर पर की गई है जिसमें संकुल से चयनित मॉडल ब्लॉक स्तर पर पहुंचे हुए हैं। प्रदर्शनी में पहुंचे छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार किए थे। प्राथमिक शाला स्तर पर प्रथम स्थान मुस्कान राठिया मौहापाली संकुल की छात्रा रही जिन्होंने जादुई गणित की मॉडल कबाड़ से बनाई थी, द्वितीय स्थान सुस्मिता साव समकेरा स्कुल की छात्रा रही । माध्यमिक शाला स्तर पर धनेश्वरी साहु मौहापाली संकुल से प्रथम रही जिन्होंने साइंस बाक्स की माडल तौयार की थी| द्वितीय स्थान पर चांदनी राठिया टांगरघाट संकुल से रही कार्यक्रम के दौरान निर्णायक जानकी प्रसाद पटेल, संतोषी पटनायक, राजेश गुप्ता, धनेश्वर साहू ,बाबूलाल भगत , योगेंद्र चौधरी रहे।
कार्यक्रम के दौरान गायत्री शत्रुघन बेहरा, हरिशंकर गुप्ता, सत्रुघन बेहरा, सूर्य कुमार पंडा, मैथिली बारिक, गायत्री पटेल, बाबुलाल भगत, उमाशंकर साहु, युगेन्द्र चौधरी, अरुण चौधरी, सुकदेव राठिया, प्रदीप नायक, रामनारायण नायक, पूनम देवता, नयन बारिक, इंजोरसिंह सिदार, भवानी शंकर डनसेना, श्याम कुमार पटेल, राजाराम कुलदीप, कार्तिक राम चौहान, राधेलाल सिदार, लक्ष्मी प्रसाद यादव, तोषलाल पटेल, गोपाल प्रसाद पटेल, गणेश राम चौहान, होलिका राठिया, रामनारायण नायक, प्रदीप कुमार नायक, विकास रंजन सिन्हा, सुबोध बैरागी, रघुनाथ चौधरी सहित संकुलों से पहुंचे शिक्षक गण व छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्टर देवचरण भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button