ग्राम पंचायत ढालम में दिनांक 23 अक्टूबर को राजीव युवा मितान क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें ग्राम पंचायत ढालम के 3 आश्रित ग्राम (ढालम,डोंगरीपाली,भुवनेश्वरपुर) ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमे भुवनेश्वरपुर से 6 ढालम से 13 और डोंगरीपाली से 8 लोगों प्रतियोगिता में भाग लिया था।
यह प्रतियोगिता राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत ढालम के अध्यक्ष प्रकाश पटेल,सचिव जयंत यादव,कोषाध्यक्ष, दुलेश नायक,उपाध्यक्ष राजू पटेल,दीपक पटेल,किशन पटेल,प्रदीप पटेल,कुलदीप,सहित सभी सदस्यों द्वारा कराया गया है।
जिसमे प्रथम स्थान ग्राम ढालम के कुसुम पटेल,द्वितीय स्थान ग्राम ढालम के दिव्या नायक,तृतीय स्थान ग्राम ढालम के पालकी नायक,चतुर्थ स्थान ग्राम डोंगरीपाली के रामकुमार निषाद,पंचम स्थान ग्राम भुवनेश्वरपुर के उद्धव चौहान ने प्राप्त किया ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम से लेकर पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों के लिए आकर्षक उपहार भी रखा गया था जिसमें जितने वाले प्रतियोगियों को राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष प्रकाश पटेल, दुलेश,दीपक व राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा दिया गया।