Wednesday, March 22, 2023
Google search engine

डोंगरिपाली के जंगलों से 8 ड्रमो का महुवा पास नष्ट किया गया चौकी भँवरपुर और राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं ने चलाया अभियान

बसना

बसना थाना के भँवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम डोंगरिपाली के जंगलों में आज भारी मात्रा में महुआ पास पकड़ा गया है महुवा शराब के तस्कर डोंगरिपाली के जंगलों में हजारों लीटर महुआ शराब निर्माण करने में लगे थे डोंगरिपाली के जंगलों का स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि यहां रोज हजारो लीटर महुआ शराब बनाया जा रहा है चुकी वहां पर कई बड़े बड़े ड्रम और बड़े बर्तनों में महुआ पास रखा गया था ढालम के युवा क्लब के युवाओं ने इस जगह को देखा हालाकि को मौके पर कोई नही थे महुवा शराब बनाने की गढ़ की जानकारी भँवरपुर चौकी प्रभारी सोनी जी को दिया गया जहां डोंगरिपाली में पुलिस बल पहुँच कर महुवा पास को नष्ट किया गया है

मौके पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष प्रकाश पटेल,सचिव जयंत यादव,कोषाध्यक्ष दुलेश नायक व भँवरपुर चौकी के स्टॉप सहित दीपक पटेल , प्रदीप , निरंजन , लव , चन्द्रमणि ,पदमन ,हृदय पटेल , निल यादव सहित समस्त राजीव युवा मितान क्लब के सदयगण मौजूद रहे ।

Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ, ग्राम लोखंडी में हुआ आयोजन

लोखंडी के हितग्राही सुनील सिंह के 4.5 एकड़ भूमि में सागौन के 1060 पौधे का किया जाएगा रोपण योजना के तहत जिले के कुल 591...

Recent Comments