जांजगीर-चांपा

03 दुकानो का शटर तोड़कर चोरी करने वाले 02 आरोपी को बलौदा पुलिस ने दबोचा

थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सतपथी के आने से थाना बलौदा क्षेत्र के आरोपियों में मचा तांडव

जिला जांजगीर चांपा थाना बलौदा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.09.22 के दरम्यानी रात नगर बलौदा में 03 दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी करने की रिपोर्ट कराने पर अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 360 / 22, 361 / 22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी 01 विनोद देवार उम्र 23 वर्ष निवासी देवार पारा बलौदा एवं 02 मुकेश देवार उम्र 19 वर्ष निवासी शांति नगर जांजगीर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर एमटीएल मोबाइल दुकान बलौदा से रिपेरिंग मोबाईल की चोरी करना व जैन डेलीनीड्स बलौदा में शटर ताला तोडकर नगदी रकम 1300 रू व गुल्लक पेटी को चोरी कर ले जाना बताया तथा साथ ही तीनों मिलकर कर दिनांक 23.05.2022 के दरम्यानी रात शास. पूर्व माध्य. शाला कोलिहादेवरी में 05 नग शीलिंग फैन पंखा तथा स्कुल का राशन सामान को चोरी कर आपस में बांट लेना राशन सामान को खा पीकर खर्च कर देना बताये आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए 12 नग मोबाईल किमती 60,000 रू तथा तीन नग सीलिंग पंखा कीमती 4500 रुपये एवं जैन डेलीनीड्स से चोरी किये कुल 600 रू को बरामद कर दोनों आरोपियो को दिनांक 18.09.22 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि प्रमोद महार, प्र0आर0 शेख सफी, अरूण कौशिक, अवधेश तिवारी, म०प्र०आर० जीवंती कुजुर, आर0 अमन राजपूत, हेमंत साहू, संतोष रात्रे श्याम राठौर, मो. शहबाज, देवराज लसार, एवं सायबर सेल आर विवेक सिंह व चिरजीव का सराहनीय योगदान रहा।

लाइव भारत 36न्यूज से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button